Dukaan Trailer: सरोगेसी की इमोशनल कहानी के साथ देखने मिलेगा कॉमेडी का तड़का, WATCH VIDEO

Published : Feb 28, 2024, 07:23 PM IST
film dukaan trailer out watch video

सार

Dukaan Trailer. फिल्म राइटर सिद्धार्थ और गरिमा बतौर डायरेक्ट फिल्म दुकान से डेब्यू कर रहे हैं। उनकी फिल्म दुकान का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया। फिल्म सरोगेसी की कहानी पर बेस्ड है। एनिमल के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने ट्रेलर लॉन्च किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. राइटर से डायरेक्टर बने सिद्धार्थ और गरिमा की फिल्म दुकान (Dukaan) का ट्रेलर बुधवार को मुंबई में रिलीज किया गया। ट्रेलर में सरोगेसी के साथ कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिल रहा है। फिल्म में मोनाली ठाकुर, सिकंदर खेर, मोनिका पवार और सोहम शाह लीड रोल में हैं। फिल्म दुकान की कहानी सरोगेसी पर बेस्ड है। फिल्म के ट्रेलर को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में एनिमल (Animal) के डायरेक्टर संदीर वांगा रेड्डी (Sandeep Vanga Reddy) ने लॉन्च किया।

 

 

क्या है आखिर फिल्म के ट्रेलर में

सिद्धार्थ और गरिमा की फिल्म दुकान का ट्रेलर सरोगेसी पर बेस्ड तो है ही साथ ही इसमें उन्होंने कुछ कॉमेडी का तड़का लगाने की कोशिश भी की है। सामने आए ट्रेलर में देखने मिल रहा है कि गुजरात में एक ऐसा गांव हैं जहां के लोगों की कमाई का जरिया सरोगेसी है। यहां के लोग अपना घर चलाने के लिए सरोगेसी से बच्चे पैदा कर कमाई करते हैं। इसी बीच कहानी तब एक नए मोड़ पर आ जाती है जब इसी गांव की एक लड़की पहले तो सरोगेसी से मां बनने के लिए तैयार होती है, लेकिन बाद में उसका मन बदल जाता है और वो बच्चा देने से मना कर देती है। इसके बाद क्या ड्रामा होता है, क्या वो लड़की बच्चा देने को तैयार होती है या फिर उसे अपने ही पास रखती है, यह फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

तरण आदर्श ने शेयर किया दुकान का ट्रेलर

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म दुकान का ट्रेलर रिलीज किया है। उन्होंने ट्रेलर का वीडियो शेयर कर लिखा- संदीप वांगा रेड्डी ने दुकान का ट्रेलर लॉन्च किया...सिद्धार्थ-गरिमा का डायरेक्टोरियल डेब्यू... #एनिमल डायरेक्टर #संदीपरेड्डीवंगा ने मुंबई में एक इवेंट में #Dukaan ट्रेलर लॉन्च किया। जाने-माने स्क्रीन राइटर और गीतकार #SiddharthGarima #Dukaan के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म को ए झुनझुनवाला और एसके अहलूवालिया (वेवबैंड प्रोडक्शंस) और सिद्धार्थ-गरिमा (कलामकार पिक्चर प्रोडक्शंस) ने प्रोड्यूस किया है।

ये भी पढ़ें...

24 साल बाद फिर बॉलीवुड पर धाक जमाएगा ये साउथ STAR, धांसू है BO रिकॉर्ड

तापसी पन्नू का बिगड़ा बॉलीवुड BOX OFFICE गणित, एक के बाद एक दी FLOP

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 की धमक ने उड़ाए Dhurandhar के होश, 48 वें दिन बटोरी चिल्लर
O' Romeo में गालियों के लिए सोसायटी जिम्मेदार? Vishal Bhardwaj ने बताया क्यों जरुरी