एक्ट्रेस डेढ़ महीने से छुपाए थी दूसरी शादी की बात, पीएम मोदी की एक घोषणा ने करा दिया खुलासा

Published : Feb 27, 2024, 10:11 PM IST
Malayalam Actress Leena Tied The Knot

सार

42 साल की लीना ने डेढ़ महीने पहले भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टेन प्रशांत बालकृष्णन नायर से शादी कर ली थी। हालांकि, इसका खुलासा उन्होंने 27 फ़रवरी को तब किया, जब पीएम मोदी ने उनके पति को गगनयान मिशन के लिए चुना।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलयालम सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस लीना ने दूसरी शादी कर ली है। खास बात यह है कि 42 साल की एक्ट्रेस की शादी 17 जनवरी में हो चुकी थी। लेकिन उन्होंने फ़रवरी के अंत में इस बात का खुलासा किया है। लीना ने सोशल मीडिया पर पति प्रशांत बालकृष्णन नायर संग अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। प्रशांत बालकृष्णन नायर एस्ट्रोनॉट हैं, जिन्हें मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गगनयान मिशन के लिए चुना है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गगनयान मिशन के लिए चार एस्ट्रोनॉट्स का ऐलान किया, जिनमें प्रशांत नायर के अलावा, अंगद प्रताप, अजित कृष्णन और सुभांशु शुक्ला शामिल हैं। पीएम मोदी के इसी अनाउंसमेंट के बाद लीना ने यह खुलासा किया कि प्रशांत नायर उनके पति हैं।

एक्ट्रेस लीना ने सोशल मीडिया पर किया शादी का ऐलान

लीना ने सोशल मीडिया पर प्रशांत बालकृष्णन नायर संग अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, "आज 27 फ़रवरी 2024 को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट ग्रुप कैप्टेन प्रशांत बालकृष्णनन नायर को फर्स्ट एस्ट्रोनॉट विंग्स ऑफ़ इंडिया से सम्मानित किया। यह हमारे देश, हमारे राज्य केरल और व्यक्तिगततौर पर मेरे लिए ऐतिहासिक पल है। आधिकारिकतौर पर गोपनीयता बनाए रखने के लिए मैं इस बात के ऐलान का इंतज़ार कर रही थी कि मैंने 17 जनवरी 2024 को एक ट्रेडिशनल सेरेमनी में अरेंज मैरिज कर ली है।"

 

 

प्रशांत बालकृष्णनन नायर लीना के दूसरे पति हैं

ग्रुप कैप्टेन प्रशांत बालकृष्णनन नायर लीना के दूसरे पति हैं। उनकी पहली शादी 2004 में अभिषेक कुमार से हुई थी, जिनसे 2013 में उनका तलाक हो गया। लीना के करियर की बात करें तो बीते 25 साल में उन्होंने 5 अलग-अलग भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम की 175 फिल्मों में काम किया है। उनकी पॉपुलर फिल्मों में 'एयरलिफ्ट', 'द्रौपदी', 'O2' और 'मॉन्स्टर' शामिल हैं। वे ऑथर भी हैं। 2023 में उनकी पहली किताब 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ़ गॉड' नाम से लॉन्च हुई।

और पढ़ें…

रश्मिका मंदाना को कैसा पति चाहिए? एक्ट्रेस के जवाब ने दे दिया बड़ा हिंट

मार्च में रिलीज होंगी 24 हिंदी फ़िल्में, 7 तो 1 तारीख को ही टकरा रहीं

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी