सांवली Ileana D'Cruz पर आया Randeep Hooda का दिल ! अब Tera Kya Hoga Lovely

Published : Feb 27, 2024, 07:58 PM IST
tera kya hoga lovely

सार

मंगलवार, 27 फरवरी को सोशल कॉमेडी फिल्म तेरा क्या होगा लवली का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। फिल्म में रणदीप हुडा और इलियाना डिक्रूज लीड रोल में हैं । करण कुंद्रा, गीता अग्रवाल शर्मा, गीतिका विद्या ओहल्याण और पवन मल्होत्रा ​​सपोर्टिंग किरदार में हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Tera Kya Hoga Lovely trailer : रणदीप हुडा, इलियाना डी'क्रूज़ ( Randeep Hooda, Ileana D'Cruz ) और करण कुंद्रा ( Karan Kundrra ) स्टारर तेरा क्या होगा लवली एक सोशल कॉमेडी मूवी है। जो फेयर स्किन और दहेज के तानेबाने में पिरोई गई कहानी है। यह फिल्म इंटरनेशनल Women's Day के मौके पर 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सांवला रंग की वजह से बढ़ी दहेज की डिमांड

इलियाना डिक्रूज़ ने एक डार्क कॉम्पलेक्शन वाली लड़की का किरदार निभाया है, जिसे उसके सांवले रंग की वजह से कई फैमिली रिजेक्ट कर देती हैं। हालांकि एक फैमिली मनमाने दहेज पर उससे शादी करने के लिए तैयार हो जाती है। हांलाकि इसमें भी बहुत बड़ लोचा आ जाता है। जब शादी की पूरी तैयारियां हो जाती हैं, पूरा दहेज खरीदकर घऱ में रखा लिया जाता है, तो उनके घर पर डकैती हो जाती है जिसमें इलियाना के दहेज में दिए जाने वाली सभी कीमती सामान चोरी हो जाता है।

रणदीप हुड्डा की कॉमेडी अंदाज़ में एंट्री

चोरी की वारदात की जांच हरियाणा पुलिस ऑफीसर रणदीप हुड्डा को सौंपी जाती है। जो बेहद कॉमेडी अंदाज़ में आरोपी की तलाश करता है। जैसे ही वह इलियाना से मिलता है, वह उसकी ओर अट्रेक्ट हो जाता है । इसके बाद स्टोरी एक अलग ही ट्रेक पर चली जाती है। ट्रेलर में फुकरे-फेम वरुण शर्मा भी नज़र आते हैं। जो शादी के सीक्वेंस में डांस करते दिख रहे हैं।

 

 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रिलीज़ होगी मूवी

रणदीप हुड्डा स्टारर तेरा क्या होगा लवली का प्रीमियर नवंबर 2022 में गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हुआ था। तब से ही दर्शकों को इस बेहद शानदार मूवी की रिलीज का इंतजार किया जा रहा है। यह फिल्म आखिरकार अगले महीने 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर थिएटर में रिलीज होगी।

तेरा क्या होगा लवली की लिए डिस्क्लेमर

रणदीप हुडा और इलियाना डिक्रूज स्टारर तेरा क्या होगा लवली इस का डायरेक्शन बलविंदर सिंह जांजुआ ने किया है। स्टोरी अनिल रोधन और कुणाल मांडेकर ने लिखी है। ट्रेलर के साथ एक खास डिस्क्लेमर भी शेयर किया गया है। जिसमें लिखा है, "भारत का संविधान धर्म, नस्ल, लिंग जाति या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव नहीं करता है। यह एक काल्पनिक फिल्म है और इसके आधार पर नेगेटिव सोच, रूढ़िवादिता, रंगभेद का सपोर्ट नहीं करता है।" दहेज एक सामाजिक बुराई है, फिल्म निर्माता, या फिल्म से जुड़ा कोई भी व्यक्ति दहेज प्रथा का सपोर्ट नहीं करता है।" तेरा क्या होगा लवली का प्रोडक्शन सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और मूवी टनल प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है।

ये भी पढ़ें-

क्या Sidhu Moose Wala की मां हैं प्रिगनेंट ? जल्द डिलीवरी का किया गया दावा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़