
एंटरटेनमेंट डेस्क. लंबे समय से रिलीज डेट के लिए अटकी अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) की फिल्म औरों में कहां दम था (Auron Mein Kahan Dum Tha) को आखिरीकार डेट मिल ही गई। डायरेक्टर नीरज पांडे (Neeraj Pandey) ने बताया कि फिल्म कब रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म इसी साल बकरीद ईद पर रिलीज होगी, यानी फिल्म जून में सिनेमाघरों में आ रही है। बता दें कि जून में अजय देवगन की बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनोट की इमरजेंसी और कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन के साथ भिड़ंत देखने को मिलेगी। कंगना-कार्तिक की फिल्म भी बकरीद ईद पर ही रिलीज हो रही है।
लव स्टोरी है औरों में कहां दम था
निर्देशक नीरज पांडे अपनी अगली बड़ी रिलीज औरों में कहां दम था के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसमें अजय देवगन और तब्बू लीड रोल में हैं। फिलहाल फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है। पिंकविला से बातचीत में नीरज पांडे ने बताया कि औरों में कहां दम था एक म्यूजिकल लव स्टोरी है और इसका टीजर और ट्रेलर जल्द ही रिलीज होगा। उन्होंने बताया कि इस साल जून में बकरीद के मौके पर फिल्म रिलीज करने की प्लानिंग बनाई है। बता दें कि औरों में कहां दम था अजय देवगन और नीरज पांडे की पहली साथ वाली फिल्म है। इसमें जिमी शेरगिल और सई माजरेकर भी हैं।
अजय देवगन का वर्कफ्रंट
अजय देवगन 2024 बहुत ज्यादा बिजी हैं। इस साल उनकी कई बड़ी फिल्में होने वाली हैं। इस साल अजय की पहली फिल्म शैतान 8 मार्च को रिलीज होगी, जो एक हॉरर थ्रिलर मूवी है। फिल्म में आर माधवन और ज्योतिका लीड रोल में हैं। इसके बाद अजय देवगन फिल्म मैदान में दिखाई देंगे, जो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेगी। अगस्त में उनकी रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम अगेन रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर हैं। 15 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म की टक्कर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल से होगी।
ये भी पढ़ें...
43 साल पहले की वो फिल्म जिसने 1 हीरो को बनाया STAR, घमंड ने किया FLOP
साउथ की इन 6 फैमिली का है बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 1 परिवार में हैं 6 STAR
रामानंद सागर के बेटे ला रहे RAMAYAN की अनकही कहानी, जानें कौन होगा राम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।