मां-बाप के तलाक के बाद ऐसी हो गई थी आमिर खान की बेटी की हालत, आयरा खान ने किया खुलासा

Published : Jul 08, 2023, 10:07 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान की बेटी आयरा की मानें तो जब उनके पैरेंट्स का तलाक हुआ था, तब वे डिप्रेशन में चली गई थीं। वे एक इंटरव्यू में अपनी मानसिक सेहत के बारे में बात कर रही थीं। उन्होंने यह खुलासा भी किया कि वे बीते 5 साल से डिप्रेशन में हैं...

PREV
17

आयरा खान ने एक बातचीत में कहा कि जब उनके पिता आमिर खान और मां रीना दत्ता का तलाक हुआ तो इसने उन्हें ज्यादा प्रभावित नहीं किया था। उनके मुताबिक़, उन्हें एक-डेढ़ साल तक बुरा लगा था। उन्होंने खाना छोड़ दिया था।

27

आयरा की मानें उन्हें अपनी मेंटल हेल्थ में बदलाव का अहसास तब हुआ, जब वे एक दिन में 8 घंटे रोती थीं और 10 घंटे सोती थीं। उस वक्त वे नीदरलैंड में कॉलेज की पढ़ाई कर रही थीं। मानसिक सेहत बिगड़ने के बाद उन्होंने वहां से भारत लौटने का फैसला लिया।

37

बकौल आयरा, "मेरी मां ने बताया कि मैं जीना नहीं चाहती थी। मैं दिनभर सोती रहती थी, ताकि दिन में मेरी जिंदगी के कुछ घंटे कम हो जाएं।" आयरा ने इस दौरान यह भी कहा कि पैरेंट्स के अलगाव का उन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा, क्योंकि वह सौहार्दपूर्ण तरीके से हुआ था। फिर भी वे दुखी रहती थीं। हालांकि, वे इसके पीछे की वजह नहीं समझ पा रही थीं।

47

बकौल आयरा, "मैंने अपनी हालत के बारे में किसी को नहीं बताया, क्योंकि वे चिंता में पड़ जाते। ऐसा लगभग डेढ़ साल तक चला। फिर मैंने 4 दिनों तक खाना खाना बंद कर दिया था।"

57

आयरा ने बताया कि उन्हें एंग्जायटी नहीं है, बल्कि वे साइक्लिक डिप्रेशन से जूझ रही हैं, जो बार-बार वापस आ जाता है। फिलहाल वे इससे निजात पाने के लिए दवाएं ले रही हैं। वे कहती हैं, "हर 8-10 महीने में मेरे साथ बड़ा क्रैश होगा। यह आंशिक रूप से जेनेटिक्स, आंशिक रूप से साइकोलॉजिकल और आंशिक रूप से सामाजिक है।"

67

आयरा कहती हैं, "मुझे इसे पहचानने में समय लग गया। लेकिन मेरी फैमिली में मेंटल डिसऑर्डर है। मैंने भी हेल्दी चॉइस नहीं बनाई और मैं डिप्रेशन में चली गई। पिछले साल जुलाई में मेरी सेहत में बड़ी गिरावट आई। मैंने दवाइयां लेना बंद कर दिया था । मेरा वजन बढ़ गया था। वर्कआउट के खिलाफ मैंने मानसिक अवरोध डेवलप कर लिया था।"

77

बता दें कि आयरा ने हाल ही में डिप्रेशन के शिकार लोगों की मदद करने के लिए अगस्तु फाउंडेशन लॉन्च किया है। बात आयरा के पैरेंट्स आमिर खान और रीना दत्ता की करें तो 1986 में उनकी शादी हुई थी। कपल के दो बच्चे जुनैद और आयरा हैं। 2002 में आमिर और रीना का तलाक हो गया। बाद में आमिर ने किरण से शादी की, जिनसे उनका 2021 में सेपरेशन हो चुका है। आमिर और किरण का एक बेटा है, जिसका नाम आजाद राव खान है।

और पढ़ें…

बॉलीवुड के इस डायरेक्टर ने अब तक नहीं दी कोई फ्लॉप, फिर मचाएंगे तहलका

शाहरुख़ खान की 'डंकी' रिलीज से पहले ही प्रॉफिट में पहुंची, सबसे महंगे बिके फिल्म के OTT राइट्स!

Read more Photos on

Recommended Stories