Published : Jul 07, 2023, 05:43 PM ISTUpdated : Jul 08, 2023, 02:56 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड में टिके रहना आसान नहीं है । कुछ फ्लॉप फिल्में को बाद एक्टर्स को भुला दिया जाता है । हालांकि इंडस्ट्री में एक दौर ऐसा भी था जब दर्जनों फ्लॉप फिल्मों के देने के बाद भी एक्टर जमे रहते थे, मिथुन चक्रवर्ती का नाम टॉप पर है।
बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस के जरिए ही एक्टर की योग्यता परखा जाता है। जिसके नाम जितनी सुपरहिट फिल्में वह उतना ही बड़ा स्टार माना जाता है । एक्टिंग स्किल को इस इंडस्ट्री में आज भी दूसरे पायदान पर ही रखा जाता है।
217
अपने करियर में सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने वालों में बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती टॉप पर हैं। 1990 के दशक में मिथुन ने लगातार फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड बनाया था, मिथुन ने 1993 से 19998 तक लगातार 33 फिल्में फ्लॉप दी थी । येएक रिकॉर्ड है।
317
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में कुल 180 फ्लॉप फिल्मों में काम किया है, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है ।
417
मिथुन चक्रवर्ती की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में 47 डिजॉस्टर मूवी शामिल हैं । इसमें मेकर को भारी नुकसान हुआ था ।
517
180 फ्लॉप और इसमें 47 महाडिजास्टर मूवी देने के बाद भी मिथुन को सुपरस्टार माना जाता है । ऐसा नहीं है कि उन्होंने केवल फ्लॉप फिल्में ही दी है। मिथुन ने अपने करियर में 50 सफल फिल्में भी दी हैं।
617
मिथुन का नाम उन चार स्टार में शामिल है जिन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्टी को सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी हैं। मिथुन ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
717
मिथुन के बाद सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने में एकता कपूर के पिता जितेंद्र ( Jeetendra) का नाम आता है। तुषार कपूर के पापा ने 106 फ्लॉप फिल्मों में काम किया है ।
817
सनी और बॉबी देओल के पापा धर्मेंद्र ( Dharmendra ) ने अपने करियर में 99 फ्लॉप फिल्में दी हैं, वे इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं ।
917
फ्लॉप फिल्में देने में चौथे स्थान पर रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor) हैं, उन्होंने अपने करियर में 76 फ्लॉप फिल्में दी हैं।
1017
मिथुन के बाद डांसिंग स्टार गोविंदा ( Govinda ) के नाम 75 फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड दर्ज है। गोविंदा अपनी लेटलतीफी के लिए विख्यात हैं।
1117
टॉप 10 में संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) का नाम भी शामिल है । संजू बाबा ने 70 फ्लॉप फिल्मों में एक्टिंग की है।
1217
मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) भी इस लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने अपने करियर में 68 फ्लॉप फिल्मों में काम किया है।
1317
दिवंगत विनोद खन्ना ( Vinod Khanna ) ने अपने करियर में 64 फ्लॉप फिल्में दी हैं। उनके बेटे अक्षय खन्ना के नाम भी हिट से ज्यादा फ्लॉप फिेल्में दर्ज हैं।
1417
अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की फिल्में कुछ समय से खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हैं। खिलाड़ी कुमार ने अपने करियर में 57 फ्लॉप फिल्में दी हैं।
1517
फ्लॉप फिल्में देने में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ( Rajesh Khanna ) भी शामिल हैं। उनके इस लिस्ट में 55 मूवी शामिल हैं।
1617
ग्रेट शोमैन राजकपूर ने अपने करियर में 29 असफल फिल्में दी हैं। 50 और 60 के दशक में राजकपूर की तूूती बोलती थी । हालांकि उनकी मेरा नाम जोकर जैसी मेगा बजट फिल्म सुपर फ्लॉप हो गई थी ।
1717
पठान स्टार शाहरुख खान ने अपने करियर में 24 असफल फिल्में दी हैं। किंग खान ने इस साल की शुरुआत पठान मूवी से सफल वापसी की है।