क्या पहचान पाए जाह्नवी कपूर-सारा अली खान को, चौथे नंबर वाली को देख घूम जाएगा माथा

Published : Jul 04, 2023, 07:00 AM ISTUpdated : Jul 04, 2023, 12:46 PM IST

Bollywood Star Kids Drastic Transformation.जाह्नवी कपूर से सारा अली खान और सुहाना खान सहित कई स्टार किड्स के लुक में काफी चेंज देखने को मिलता है। आपको इन्हीं स्टार किड्स की ऐसी ही फोटोज दिखाने जा रहे है, जिसमें उनका लुक देख यकीन करना मुश्किल होगा।

PREV
19
जाह्नवी कपूर का चेंज लुक

जाह्नवी कपूर के लुक में काफी चेंज देखने को मिलता है। उनकी पहले की फोटो देखें तो उन्हें पहचान पाना मुश्किल है। बता दें कि जाह्नवी ने फिल्म धड़क से डेब्यू किया था।

29
सारा अली खान का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन

एक वक्त था जब सारा अली खान का वजन 96 किलो से ऊपर हुआ करता था। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना काफी वजन किया। पहले की फोटोज में उन्हें पहचान पाना मुश्किल होता है। बता दें कि सारा ने फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था। 

39
सुहाना खान दिखने लगी ग्लैमरस

सुहाना खान के लुक में बहुत ज्यादा चेंज देखने को मिलता है। पहले सिम्पल सी दिखने वाली सुहाना अब काफी ग्लैमरस दिखती हैं। आपको बता दें कि सुहाना फिल्म द आर्चीज से डेब्यू कर रही हैं। 

49
खुशी कपूर को पहचानना मुश्किल

श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर के लुक में बहुत ज्यादा चेंज नजर आता है। पहले की फोटोज में तो उन्हें पहचानना मुश्किल है, लेकिन अब वह काफी हॉट नजर आती हैं। खुशी फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।

59
अनन्या पांडे दिखने लगी सेक्सी

अनन्या पांडे ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया था। अनन्या के लुक में भी बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिलता हैं। अब अनन्या काफी सेक्सी दिखने लगी है। 

69
न्यासा देवगन का बदल गया पूरा हुलिया

न्यासा देवगन जो कभी सिम्पल और सीधी साधी दिखती थी, अब बहुत ज्यादा हॉट और ग्लैमरस दिखने लगी हैं। न्यासा अभी पढ़ाई कर रही हैं और फिलहाल फिल्मों में आने का उनका कोई इरादा नहीं हैं। 

79
आलिया भट्ट दिखने लगी हॉट

आलिया भट्ट ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था। उस दौरान उनका लुक काफी अलग था। लेकिन अब वह काफी हॉट दिखने लगी हैं। 

89
बोल्ड हुईं पलक तिवारी

पलक तिवारी ने फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू किया है। पलक पहले के मुकाबले अब ज्यादा बोल्ड और हॉट दिखने लगी हैं। 

99
शनाया कपूर हुईं हॉट

शनाया कपूर ने भी अपने लुक पर काफी काम किया है और पहले के मुकाबले वह ज्यादा हॉट दिखने लगी है। खबरों की मानें तो शनाया फिल्म बेधड़क से डेब्यू करने जा रही हैं।

ये भी पढ़ें...

1 एपिसोड का लाखों लेने वाली भारती सिंह को इसलिए मार देना चाहती थी मां

क्यों फ्रेंचाइजी से रिप्लेस किए गए 8 स्टार, SRK-अक्षय कुमार भी हुए OUT 

Ramayan का 1 एपिसोड बनाने इतना होता था खर्च, 36 साल पहले ऐसे हुई थी सीरियल की शूटिंग, PHOTOS

Read more Photos on

Recommended Stories