आमिर खान ने बर्थडे सेलिब्रेशन के ठीक पहली रात को अपनी नई गर्ल फ्रेंड गौरी स्प्रैट को सबके सामने लाकर सनसनी मचा दी थी।
29
आमिर खान ने मीडिया को बताया था कि वे 18 महीने से रिलेशनशिप में हैं। हालांकि शादी की बात पर उन्होंने कहा था कि 60 साल की उम्र में ऐसा करना शोभा नहीं देगा। हालांकि इसकी संभावना से एक्टर ने इंकार नहीं किया है।
39
आमिर खान ने ये भी कहा था कि वे दोनों एक दूसरे को 25 साल से जानते हैं । हालांकि बीच में गैप आ गया था, लेकिन वे डेढ़ साल से फिर करीब आए हैं।
इस बीच आमिर खान और बेटी इरा खान एक लोकेशन पर साथ में स्पॉट हुए हैं।
59
पिता आमिर खान की नई गर्ल फ्रेंड के सामने आने के बाद इरा बेहद गंभीर मुद्रा में दिखाई दी हैं। उनके चेहरे पर टेंशन साफ देखी जा सकती है।
69
आमिर खान के अपनी नई गर्ल फ्रेंड के बारे में खुलासा करने के बाद उनकी इरा खान का एक क्रिप्टिक नोट भी सामने आया था।
79
इरा खान ने एक स्टोरी पोस्ट की थी, इसमें ब्राउजर में एक साथ ढेर सारे टैब खुले हैं। उन्होंने इसमें कैप्शन भी लिखा है, 'आपके माइंड में क्या चल रहा है? मैं- कुछ भी नहीं, लेकिन दूसरी तरफ।'
89
वहीं अब इरा खान अपने पिता आमिर खान के साथ एक लोकेशन पर स्पॉट हुई हैं। वे एकदम शॉक्ड और गंभीर मुद्रा में दिखाई दे रही थीं
99
वहीं आमिर खान भी एकदम बचाव मुद्रा में दिखाई दिए हैं। वे अपनी बेटी को कुछ समझाते हुए नजर आए हैं।