'नशे में धुत' आमिर खान का VIDEO वायरल, लड़खड़ाए तो लोग बोले- PK है क्या?

Published : Oct 06, 2023, 01:15 PM ISTUpdated : Oct 06, 2023, 01:20 PM IST
Aamir Khan Drunk

सार

आमिर खान का वायरल वीडियो पिछले दिनों मुंबई में हुई एक पार्टी के बाद का है। वैन्यू से निकलते वक्त आमिर खान का लड़खड़ाना चर्चा का विषय बन गया है। उनका वायरल वीडियो देख लोग उनके जमकर मजे ले रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का एक वीडियो (Aamir Khan Viral Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक पार्टी से निकते वक्त लड़खड़ाते हुए देखा जा सकता है। आमिर खान का वायरल वीडियो हाल ही में मुंबई में हुई एक पार्टी का बताया जा रहा है। लाल सिंह चड्ढा के एक्टर आमिर खान को इस तरह लड़खड़ाते देखकर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि वे नशे में हैं। यहां तक कि इंटरनेट यूजर्स उन्हें उन्हीं की फिल्म 'पीके' का नाम ले-लेकर ट्रोल कर रहे हैं।

आमिर खान का वायरल वीडियो कब का है?

आमिर खान का वायरल वीडियो बुधवार रात हुई एक पार्टी का है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लू पैंट और आसमानी नीले रंग की धारीदार शर्ट पहने आमिर खान वैन्यू के गेट से बाहर निकल रहे हैं। लेकिन इसी दौरान किसी को रास्ता देने के लिए वे अपने कदम पीछे लेते हैं और इस दौरान लड़खड़ा जाते हैं। एक सोशल मीडिया अकाउंट से इसी मोमेंट के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "क्या आमिर नशे में हैं या सामान्य रूप से लड़खड़ा गए?" उनके वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

लड़खड़ाए आमिर खान को लेकर लोगों के कमेंट

आमिर खान को लड़खड़ाते देखकर एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "पीके है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "संभवतः शराब पी है, लेकिन किसे परवाह है कि यह गपशप कैसी है?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "उन्होंने 100 प्रतिशत शराब पी है और अच्छे मूड में हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "अब इतने महंगे रेस्टोरेंट में जाकर नींबू-पानी तो नहीं पिएगा।" एक यूजर का कमेंट है, "ओह प्लीज! उन्हें वह आजादी दीजिए, जो वे डिजर्व करते हैं।"

 

 

आमिर खान की नई फिल्म लाहौर 1947

आमिर खान ने हाल ही में नई फिल्म लाहौर 1947 का ऐलान किया है। सनी देओल स्टारर लाहौर 1947 को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे। आमिर खान प्रोडक्शंस की लाहौर 1947 के निर्माता आमिर खान है।

और पढ़ें…

मिशन रानीगंज Collection: पहले दिन इतने CR कमाएगी अक्षय कुमार की फिल्म

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

वो बॉलीवुड फिल्म, जिसकी रिलीज से पहले ही हो गई साउथ रीमेक की पूरी तैयारी!
Sunny Deol की बॉर्डर 2 का नया धमाकेदार पोस्टर, जानें कब-कितने बजे आएगा मूवी टीजर