
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून, 2020 को निधन हो गया था। सुशांत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। अपने पटरी से उतरे करियर को पटरी पर वापस लाने के लिए एक्ट्रेस को काफी संघर्ष किया। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि सुशांत की मौत के बाद उनकी लाइफ कैसे बदल गई और वो उन्हें कितना याद करती हैं।
रिया को नहीं मिला सुशांत की मौत का शोक मनाने का समय
रिया ने कहा, 'आगे बढ़ना एक ऐसी चीज है, जो हमें इंसान बनाती है। यह हमें जीवित रखती है, यह हमें आगे बढ़ने में मदद करती है, चाहे हमारे जीवन में कुछ भी हो, चाहे वह ट्रैजडी हो, महामारी हो, और मेरे मामले में हो, जेल। आप आगे बढ़ना चाहते हैं। मैं वास्तव में आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं। फिर से नार्मल लाइफ जीना कठिन हो गया है, जैसे टहलने जाना, या बाल कटवाने के लिए सैलून जाना या अपने पेरेंट्स के साथ डिनर के लिए जाना। मैं पर्सनल लाइफ से गुजर रही थी और मीडिया का इतना अटेंशन था कि मुझे शोक मनाने का समय नहीं दिया गया। लेकिन मैं आभारी हूं कि अब फिर से एक नार्मल लाइफ जी पा रही हूं।'
सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए रिया चक्रवर्ती ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वो कमी कभी भरी जा सकती है। मुझे उसकी याद आती है और उस दोस्त और उस पार्टनर के बिना अपनी बाकी जिंदगी जीना बहुत मुश्किल होने वाला है, लेकिन हम दोनों के साथ जीवन बीत चुका है और अब एक को आगे बढ़ना होगा।'
सुशांत केस में जेल तक जा चुकी हैं रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती ने 2012 में अपने करियर की शुरुआत की थी। रिया ने फिल्मों में तो इतनी खास पहचान नहीं बनाई, लेकिन वो सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद काफी सुर्खियों में आ गईं। दरअसल सुशांत की आत्महत्या के बाद सुशांत के फैमिली वालों ने रिया पर सुशांत को मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया था। साथ ही उनका कहना यह भी था कि रिया ही सुशांत को ड्रग्स देती थीं। इसके बाद रिया ड्रग्स केस की वजह से काफी दिन जेल में भी रहीं।
और पढ़ें..
Mission Raniganj Review: छा गए अक्षय कुमार, इमोशन-थ्रिलर से भरी है फिल्म, बस 1 जगह खा गए मात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।