सार
Mission Raniganj Review:अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन रानीगंज शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अक्षय एक बार फिर रियल लाइफ हीरो पर फिल्म लेकर आए और इस बार भी वह छा गए। डायरेक्टर टीनू देसाई की इस फिल्म में परीणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मच अवेटेड फिल्म मिशन रानीगंज:द ग्रेट भारत रेस्क्यू (Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने अक्षय की पत्नी का किरदार निभाया है। डायरेक्टर टीनू देसाई की यह फिल्म एक रियल लाइफ ड्रामा पर बेस्ड हैं। ये फिल्म रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल की कहानी है, जिन्होंने कोयला खदान में फंसे 65 मजदूरों की जान अपनी जान को जोखिम में डालकर बचाई थी। अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज एक बायोपिक ड्रामा है, जिसे देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। हालांकि, फिल्म की एडवांस बुकिंग खास नहीं होने पर अक्षय कुमार को इससे फायदा नहीं मिलेगा।
कैसी है अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज की कहानी
मिशन रानीगंज की कहानी का प्लॉट 80 के दशक का है। फिल्म की कहानी शुरू होती है जसवंत सिंह गिल (अक्षय कुमार) से, जो अपनी प्रेग्नेंट पत्नी निर्दोष (परिणीति चोपड़ा) के साथ रानीगंज रहते आते हैं। कोलकाता के रानीगंज में जसवंत सिंह कोल इंडिया लिमिटेड में रेस्क्यू इंजीनियर के तौर पर काम करते हैं। एक दिन कोयला माइन में ब्लास्ट होता है और इसमें पानी भर जाता है। इस ब्लास्ट के दौरान करीब 71 मजदूर खदान में होते हैं। जब इसकी जानकारी जयवंत सिंह को मिलती है तो वे इन मजदूरों को बचाने के लिए आगे आते हैं। हालांकि, उनके बचाव मिशन शुरू होने से पहले ही 6 मजदूरों की मौत हो जाती है। वे फिर अपना रेस्क्यू ऑपरेशन करते हैं और 65 मजदूरों की जान बचाते हैं। जसवंत सिंह बने अक्षय कुमार कैसे अपने प्लान को अंजाम देते है, कैसे वे खदान में फंसे मजदूरों की जान बचाते हैं और उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, ये जानने के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी। फिल्म की कहानी 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में हुए कोल माइन हादसे पर बेस्ड है।
मिशन रानीगंज में छा गए अक्षय कुमार
डायरेक्टर टीनू देसाई की फिल्म में अक्षय कुमार पूरी तरह से छाए हुए हैं या फिर यूं कहे कि फिल्म सिर्फ अक्षय कुमार की ही है। उन्होंने स्क्रीन पर जसवंत सिंह गिल का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया है। इससे पहले भी अक्षय ने बायोपिक ड्रामा में काम है, लेकिन इस फिल्म में उन्होंने जो रंग दिखाया है, वह वाकई तारीफ के काबिल है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया है, हालांकि फिल्म में उनके लिए करने को खास कुछ नहीं है। इसके अलावा फिल्म रवि किशन, पवन मल्होत्रा, वरुण बड़ौला, कुमुद मिश्रा ने अपने-अपने किरदारों के साथ न्याय किया है।
मिशन रानीगंज का डायरेक्शन, राइटिंग और म्यूजिक
फिल्म मिशन रानीगंज के डायरेक्टर टीनू देसाई है, जिन्होंने इससे पहले अक्षय कुमार के साथ फिल्म रुस्तम में काम किया था। टीनू देसाई के डायरेक्शन में काफी बदलाव देखने को मिला और उन्होंने हर सीन पर अपना बेस्ट देने की कोशिश की। मिशन रानीगंज के डायरेक्टर ने फिल्म के प्लॉट को 80 के दशक का दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उस दौर के माहौल को क्रिएट करने में उन्होंने अपना 100 परसेंट दिया है। फिल्म कुछ जगह हसंती है तो कुछ जगह रुलाती भी है। फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि दर्शकों को अपनी सीट से हिलने का मौका तक नहीं देती। वहीं, मूवी के आखिरी 30 मिनट कमाल के हैं। फिल्म की कहानी के लेखन में थोड़ी बहुत कमी जरूर देखने को मिली, यदि इस पर ठीक से काम होता तो यह और बेहतर बन सकती थी। फिल्म कुछ हिस्सों में अनावश्यक रूप से शोर मचाती भी नजर आई। मिशन रानीगंज के म्यूजिक की बात करें तो इसके गाने कुछ खास नहीं लेकिन इसमें बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत ही बेहतरीन है।
मिशन रानीगंज देखें या नहीं
अक्षय कुमार-परीणीति चोपड़ा की फिल्म मिशन रानीगंज एक ऐसी फिल्म है जो हर किसी की वॉचलिस्ट में सबसे ऊपर होनी चाहिए। यह हाल के दिनों में आई अक्षय कुमार की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक है और इसे थिएटर में जरूर देखना चाहिए।
यहां मात खा गए अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। हालांकि, एडवांस बुकिंग के मामले में अक्षय कुमार मात खा गए। फिल्म की एडवांस बुकिंग खास नहीं रही और इसी को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यह फिल्म पहले दिन कमाई के मामले में 1 करोड़ रुपए का कलेक्शन भी नहीं कर पाएगी।
ये भी पढ़ें..
मिशन रानीगंज से पहले इन फिल्मों में सरदार बने अक्षय कुमार, ऐसा रहा हाल
आखिर कहां है 1 HIT और 35 डिजास्टर देने वाला BIGG BOSS का पहला विनर
सबसे ज्यादा Flop देने वाला कौन है ये बॉलीवुड एक्टर, जो आज भी Big Star
तूफान लाएगी बॉलीवुड की ये सुपर जोड़ी, 6 साल बाद फिर लगेगी BO पर आग