'लगान', 'जोधा अकबर' और 'स्वदेश' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर और सुनीता गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर की शादी पिछले दिनों नियति कनाकिया से हुई। रविवार (2 मार्च) को मुंबई में उनका वेडिंग रिसेप्शन रखा गया, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स का तांता लगा। तस्वीरों में देखें कोणार्क और नियति के रिसेप्शन में कौन-कौन पहुंचा....