क्या Aamir Khan निभाएंगे गुरु नानक का किरदार ? टीम ने बताई सच्चाई

Published : Apr 28, 2025, 10:06 PM ISTUpdated : Apr 29, 2025, 12:07 AM IST
AAMIR KHAN

सार

आमिर खान की गुरु नानक जैसी तस्वीर वायरल होने पर विवाद खड़ा हो गया। आमिर खान की टीम ने इस तस्वीर को एआई-जनरेटेड बताकर इससे इनकार किया है और कहा कि आमिर खान गुरु नानक का बहुत सम्मान करते हैं। SGPC ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है।

Aamir Khan Fake Poster Controversy : आमिर खान की एक पिक जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वे गुरुनानक जैसे रुप में नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर इस कैप्शन के साथ वायरल की जा रही है कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट जल्द ही गुरुनानक देव जी के किरदार में नजर आएंगे। इससे पहले की ये मुद्दा विवाद का विषय बन जाता, आमिर खान की टीम ने ऐसे किसी फिल्म या आमिर खान की इस पोस्टर में संलिप्तता से इंकार किया है।

आमिर खान का विवादित पोस्टर और टीजर ने बढ़ाया विवाद

आमिर खान की टीम ने विवादित एआई-जनरेटेड पोस्टर और टीज़र से किसी भी तरह की शामिल होने से इनकार किया है। उनकी तरफ से उस तस्वीर पर रिएक्ट किया गया, जिसमें एक्टर को गुरु नानक देव जी के रूप में गलत तरीके से दर्शाया गया है। फ़र्जी पोस्टर से सिख समाज में आक्रोश पनप रहा था। ये बात तब और बिगड़ गई जब एक पॉप्युलर म्यूजिक कंपनी का नाम लेकर एक फ़र्जी यूट्यूब चैनल ने मनगढ़ंत कॉन्टेंट प्रसारित किया, जिसे देखकर आक्रोश फैल गया।

SGPC ने पुलिस के समक्ष दर्ज करा शिका\त

वहीं आमिर खान की टीम के स्टेटमेंट के बाद कथित टीज़र और वायरल तस्वीर को लेकर विवाद शांत हो गया है। प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने इसे "सिख समुदाय को भड़काने और धार्मिक सद्भाव को बाधित करने की जानबूझकर की गई साजिश" बताया है। इसके साथ ही, आमिर खान के स्पोकपर्सन ने साफ किया है कि यह तस्वीर "पूरी तरह से फर्जी और एआई द्वारा निर्मित है।"

आमिर खान की टीम ने किया तत्काल रिस्पांस

टीम के स्टेटमेंट में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि आमिर खान गुरु नानक का बहुत सम्मान करते हैं और कभी भी किसी अपमानजनक काम में हिस्सा नहीं लेंगे। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे झूठी खबरों पर ध्यान न दें और फर्जी जानकारियों से बचने की कोशिश करें। "आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाने वाला पोस्टर पूरी तरह से फर्जी और एआई-जनरेटेड है। आमिर खान का ऐसे किसी प्रोजेक्ट से कोई संबंध नहीं है। वह गुरु नानक का बहुत सम्मान करते हैं और कभी भी किसी अपमानजनक काम का हिस्सा नहीं होंगे। कृपया फर्जी खबरों के झांसे में न आएं।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक