ईद जश्न में आमिर खान की दोनों Ex पत्नी मिलीं गले, इस अंदाज में दिखा दामाद, Inside Photos

Aamir Khan Family Eid Celebration. आमिर खान के घर ईद का जश्न हुआ। इस मौके पर घरवालों ने साथ में एन्जॉय किया। आमिर की दोनों एक्स पत्नी रीना दत्ता और किरण राव इस मौके पर नजर आईं।

Rakhee Jhawar | Published : Apr 1, 2025 12:09 PM
18

सलमान खान की तरह आमिर खान के घर पर भी ईद धूमधाम से मनाई गई। आमिर की मां के घर ईद का जश्न मना, जिसमें पूरा परिवार इकट्ठा हुआ। इस मौके पर आमिर की दोनों एक्स पत्नियां भी एक-दूसरे से गले मिलती दिखीं। 

28

आमिर खान की एक्स पत्नी किरण राव भी ईद मनाने घर पहुंची। इस मौके पर किरण गोल्डन-मजेंटा हैवी वर्क सूट कैरी कर रखा था। 

38

ईद के जश्न में आमिर खान की दोनों एक्स पत्नी किरण राव और रीना दत्ता एक-दूसरे से गले मिलते और सेल्फी क्लिक करते नजर आईं। दोनों काफी खुश भी नजर आईं। 

48

आमिर खान की एक्स पत्नी रीना दत्ता ईद सेलिब्रेशन में पर्पर कलर का शरारा कैरी किए दिखीं। इस मौके पर उन्होंने आमिर की बहनों के साथ पोज दिए।

58

किरण राव और रीना दत्ता ईद सेलिब्रेशन में अपनी ननदों के साथ पोज देती दिखीं। इस मौके पर सभी बेहद खुश नजर आईं।

68

आमिर खान के घर ईद के मौके पर आए गेस्ट ने लजीज खाने का लुत्फ उठाया। आमिर का बेटा आजाद भी चटकारे लेकर खाता नजर आया।

78

ईद के मौके पर आमिर खान के दामाद नुपुर शिखरे सबसे ज्यादा मस्ती के मूड में नजर आए। वहीं, उनकी समधन भी बेहद खुश दिखीं।

88

ईद के मौके पर आमिर खान की मां जीनत हुसैन फिरोज रंग के जरी वाले सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं। उन्होंने मुस्कराते हुए पोज दिए। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos