नेहा शर्मा ने 2007 में तेलुगु फिल्म Chirutha से एक्टिंग डेब्यू किया था। 2010 में फिल्म 'क्रुक' से वे हिंदी फिल्मों में आईं। नेहा को बाद में 'क्या सुपरकूल हैं हम', 'यमला पगला दीवाना 2', 'यंगिस्तान', 'मुबारकां' और 'तान्हाजी' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। उनकी आने वाली फिल्मों में पंजाबी की 'संजोग' और हिंदी की 'दे दे प्यार दे 2 ' शामिल हैं।