कहानी लिखी-हीरो बदला, रिलीज के साथ किया BO पर 'दंगल', चमकी 2 हीरोइनों की किस्मत

Published : Dec 23, 2024, 01:02 PM ISTUpdated : Dec 23, 2024, 01:24 PM IST
aamir khan film dangal completed 8 years of release

सार

आमिर खान की दंगल को 8 साल पूरे। इरफान खान के लिए लिखी गई थी कहानी? फ़ातिमा-सान्या नहीं, ये एक्ट्रेसेस थीं पहली पसंद। और भी कई अनसुने किस्से।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म दंगल (Dangal) की रिलीज को 8 साल पूरे हो गए है। डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी, जिसे आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया था। ये फिल्म महावीर सिंह फोगट ( Mahavir Singh Phogat) की लाइफ पर बेस्ड थी, जो एक शौकिया पहलवान रहे और जिन्होंने अपनी बेटियों गीता फोगट और बबीता कुमारी को भारत की पहली विश्व स्तरीय महिला पहलवान बनने के लिए ट्रेनिंग दी। फिल्म में आमिर के साथ फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) लीड रोल में थी। वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि मेकर्स ने इस फिल्म की कहानी इरफान खान को दिमाग में रखकर लिखी थी, लेकिन कहानी पूरी होने पर ये इरफान नहीं आमिर की झोली में आ गिरी। आइए, जानते हैं फिल्म से जुड़े कुछ फैक्ट्स...

दंगल को लेकर क्यों बदला था मेकर्स का मन

दंगल... वो फिल्म जिसने रिलीज के साथ कई नए रिकॉर्ड बनाए और कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ डाले। इस फिल्म ने कमाई के मामले में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सभी इंडियन फिल्मों को मात दी। फिल्म ने इतनी कमाई की की अभी तक कोई इंडियन मूवी इतना नहीं कमा पाई है। रिपोर्ट्स की मानें तो दंगल का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2024 करोड़ है। वहीं, मूवी का बजट महज 70 करोड़ था। क्विंट की एक रिपोर्ट की मानें तो दंगल के लिए आमिर खान मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। बता दें कि महावीर सिंह फोगट के रोल में किसी और एक्टर को लेने की प्लानिंग थी। बताया जाता है कि डायरेक्टर नितेश तिवारी और मनीष हरिप्रसाद ने इरफान खान को ध्यान में रखते हुए मूवी को ड्रॉफ्ट किया था। हालांकि, जब फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हुई तो मन बदल गया और मेकर्स कहानी लेकर सीधे आमिर खान से मिलने पहुंचे। आखिरकार आमिर ने फिल्म में महावीर सिंह फोगट का किरदार निभाया।

दंगल के लिए इन 3 एक्ट्रेस को किया था अप्रोच

कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म दंगल के लिए पहले तापसी पन्नू, दीक्षा सेठ और अक्षरा हासन को अप्रोच किया गया था, जिन्हें आमिर की बेटियों का रोल करना था। लेकिन बाद फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा को फाइनल किया। फिल्म में आमिर की पत्नी के रोल के लिए मल्लिक शेरावत ने ऑडिशन दिया था और वे फेल हो गईं थीं। फिर 70 एक्ट्रेसेस का ऑडिशन लिया गया और आखिर में इस किरदार को साक्षी तंवर ने निभाया था। कहा जाता है कि यदि आमिर रोल ठुकरा देते तो ये किरदार मोहनलाल या फिर कमल हासन निभाते।

आमिर खान ने बढ़ाया था 25 किलो वजन

फिल्म दंगल के लिए आमिर खान ने खुद की फिजिक पर जमकर काम किया था। उन्होंने खुद को बूढ़ा दिखाने के लिए काफी मेहनत की थी। उन्होंने अपना करीब 25 किलो वजन बढ़ाया था। इस तरह उनका वजह 98 किलो हो गया था। फिल्म में आमिर का लुक एकदम डिफरेंट नजर आया था। इस फिल्म में काम कर फतिमा और सान्या की किस्मत चमक गई थी। हालांकि, इस फिल्म में काम के बाद दोनों में से कोई भी हिट फिल्म नहीं दे पाया।

ये भी पढ़ें…

बॉलीवुड के 8 बड़े खानदान, एक फैमिली के तो 18 मेंबर फिल्मों में

2024 की वो 10 फिल्में, जिनमें लीड रोल में हीरोइन, सिर्फ 3 हो पाई HIT

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें