
एंटरटेनमेंट डेस्क. गदर 2 (Gadar 2) से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले सनी देओल (Sunny Deol) अब गदर 3 (Gadar 3) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर अनिल शर्मा अपनी फिल्म गदर 3 को लेकर काफी एक्साइटेड है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सनी की इस फिल्म में विलेन का रोल कौन प्ले करेगा, इसकी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म में नाना पाटेकर (Nana Patekar) विलेन बन सकते हैं। बता दें कि नाना अपनी हालिया रिलीज फिल्म वनवास को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
नाना पाटेकर की लंबे समय बाद कोई फिल्म रिलीज हुई है। नाना हालिया रिलीज फिल्म वनवास में नजर आ रहे हैं, जिसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में नाना के साथ लीड रोल में उत्कर्ष शर्मा हैं। इसी बीच ये खबर वायरल हो रही है कि नाना, सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर 3 में विलेन का रोल प्ले करने वाले है। नाना ने एक इंटरव्यू में गदर 3 में विलेन के रोल को लेकर खुलासा किया। उन्होंने ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा- "अब सनी देओल मुझे पीटेगा तो ये कौन देख पाएगा, कोई नहीं, बस यही जवाब है। सनी देओल मुझे स्क्रीन पर पटक-पटककर मारे ये तो बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा।" नाना ने यह भी कहा कि यदि सनी के साथ उन्हें किसी फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा तो वे जरूर करेंगे। वहीं, गदर 3 के डायरेक्टर ने हिंट दिया था कि नाना फिल्म से जुड़ सकते हैं। हालांकि, उन्होंने ये खुलासा नहीं किया था कि उनका रोल किस तरह का होगा।
आपको बता दें कि डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। सनी देओल-अमीष पटेल की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। गदर एक प्रेमकथा का रीमेक 22 साल बाद गदर 2 के रूप में दर्शकों के सामने आया था, जिसने बॉक्स ऑफिस हिला दिया था। 60 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 691.08 करोड़ का कलेक्शन किया था। गदर 2 के बाद अब फैन्स गदर 3 की इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें...
सबसे ज्यादा इंतजार इन 8 मूवी के सीक्वेल का, SRK-सलमान की एक भी नहीं
न सलमान न शाहरुख, ये है सबसे पॉपुलर STAR, टॉप 10 में बस 2 बॉलीवुड
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।