भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार कौन? KBC 16 में आमिर खान ने बताया चौंकाने वाला नाम

आमिर खान ने हाल ही में अमिताभ बच्चन को भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार बताया है. यह बयान उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर दिया. इस बीच, आमिर अपनी आने वाली फिल्म 'चार दिन की जिंदगी' की तैयारी में जुटे हैं.

बॉलीवुड में कई दौर आए हैं जब अलग-अलग सितारों ने अपनी चमक बिखेरी है. लेकिन एक सितारा ऐसा भी है जो हर उम्र के दर्शकों का चहेता रहा है और वो हैं अमिताभ बच्चन. हाल ही में आमिर खान ने भी यह कहकर सबको चौंका दिया कि इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ही हैं. आमिर ने यह बात अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में शिरकत करने के दौरान कही.

बात करें आमिर खान के काम की तो खबर है कि वो जल्द ही फिल्म 'चार दिन की जिंदगी' में नजर आएंगे. इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की कहानी एकदम नई और अनोखी बताई जा रही है. हाल ही में आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. आमिर खान ने खुद भी माना था कि 'लाल सिंह चड्ढा' में उनका काम कुछ खास अच्छा नहीं था.

Latest Videos

'लाल सिंह चड्ढा', टॉम हैंक्स की फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक थी. 1994 में रिलीज हुई 'फॉरेस्ट गंप' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया था. 'लाल सिंह चड्ढा' के गाने लोगों को काफी पसंद आए थे. इस फिल्म को आमिर खान ने ही प्रोड्यूस किया था. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सत्यजीत पांडे ने की थी. 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान कई अलग-अलग लुक्स में नजर आए थे.

आमिर खान के फैंस को उनकी अगली फिल्म 'तारे जमीन पर' के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है. खबरें हैं कि 'तारे जमीन पर' के दूसरे पार्ट में भी आमिर खान ही लीड रोल में होंगे. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि फिल्म 'तारे जमीन पर' में आमिर खान एक बार फिर डाउन सिंड्रोम जैसी बीमारी से जूझते नजर आएंगे. 'तारे जमीन पर' में काम कर चुके दर्शील सफारी को भी आमिर खान के साथ इस फिल्म में देखने की उम्मीद है.

Share this article
click me!

Latest Videos

सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news