झटका.. ऑस्कर 2025 से बाहर आमिर खान की लापता लेडीज, फर्स्ट राउंड में ही रिजेक्ट

Published : Dec 18, 2024, 08:31 AM IST
oscars 2025 hindi film laapataa ladies fail to shortlist

सार

किरण राव की 'लापता लेडीज' ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हो गई है। फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगिरी में भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री मिली थी, लेकिन टॉप 15 में जगह नहीं बना पाई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक जोरदार झटका देने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान की एक्स पत्नी किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) ऑस्कर 2025 (Oscar 2025) की दौड़ से बाहर हो गई है। बता दें कि फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगिरी में भारत की और से ऑफिशियल एंट्री मिली थी। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने बुधवार को 97वें ऑस्कर सेरेमनी के लिए 10 कैटेगिरी की शॉर्टलिस्ट की घोषणा की। हालांकि, इस लिस्ट में लापता लेडीज का नाम शामिल नहीं था। ये फिल्म टॉप 15 मूवीज की लिस्ट में जगह नहीं बना पाई और पहले ही राउंड में बाहर हो गई। वहीं, एक खुश करने वाली खबर ये है कि ब्रिटिश-इंडियन डायरेक्टर संध्या की फिल्म संतोष ने टॉप 15 में जगह बना ली है और अब ये फिल्म ब्रिटेन की ओर से ऑस्कर में जाएगी। बता दें कि ऑस्कर 2025 अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन 2 मार्च को किया जाएगा।

किरण राव की लापता लेडीज के बारे में

किरण राव की फिल्म लापता लेडीज को ऑस्कर 2025 के लिए फॉरेन फिल्म कैटेगरी में भेजा गया था और इसकी घोषणा 23 सितंबर को की गई। बता दें कि फिल्म को किरण राव के डायरेक्शन और आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाया गया था। इस फिल्म में रवि किशन, छाया कदम, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल ने लीड प्ले किया था। फिल्म इसी साल 1 मार्च को रिलीज हुई थी। बता दें कि आमिर खान की क्लासिक फिल्म लगान ऑस्कर 2002 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगिरी में टॉप 5 में एंट्री करने वाली आखिरी इंडियन फिल्म है। इससे पहले मदर इंडिया (1957) और सलाम बॉम्बे (1988) का नॉमिनेशन हुआ था।

हिंदी भाषा की इंटरनेशनल फिल्म संतोष शॉर्टलिस्ट

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने उन प्रोजेक्ट्स के नामों का खुलासा किया जो ऑस्कर 2025 की दौड़ के लिए शामिल हैं। संतोष जो हिंदी भाषा फिल्म हैं, जिसे इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन के साथ बनाया गया है, को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगिरी में जगह मिली है। दुनियाभर के देशों से कुल 85 फिल्मों में से इस कैटेगिरी में ऑस्कर के लिए कुल 15 फिल्मों को चुना गया है। आपको बता दें कि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की सलेक्शन कमेटी ने भारत की ओर से ऑस्कर के लिए लापता लेडीज को चुना था। हालांकि, नॉमिनेशन की दौड़ में 29 फिल्में थी। इनमें हनुमान, एनिमल, चंदू चैंपियन, सैम बहादुर, स्वातंत्र्य वीर सावरकर, मैदान, जोरम, कोट्टुकाली, आर्टिकल 370, ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट सहित अन्य के नाम शामिल थे।

ये भी पढ़ें...

ये हैं 2024 की 10 सबसे कमाऊ हीरोइनें, NO.1 क्वीन बनी ये हसीना

कपूर खानदान की 8 बहू-बेटियों का फिल्मों में जलवा, एक को छोड़ सब HIT

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी