
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना को उनके एक बयान के लिए जमकर फटकार लगाई है, जिसमें उन्होंने उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाया था। दरअसल, हाल ही में मुकेश खन्ना ने 2019 में टेलीकास्ट हुए 'कौन बनेगा करोड़पति' के उस एपिसोड का जिक्र किया था, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा रामायण से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं। सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा था, "यह सोनाक्षी की गलती नहीं है, उनके पिता की गलती है। आप अपने बच्चों को क्यों नहीं सिखाते।"
सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में मुकेश खन्ना के खिलाफ एक ओपन लेटर शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, "डियर सर मुकेश खन्ना जी! हाल ही में मैंने एक स्टेटमेंट पढ़ा, जिसमें आपने मेरे द्वारा सालों पहले एक शो पर 'रामायण' से जुड़े सवाल का सही जवाब ना दे पाने पर कहा कि यह मेरे पिता की गलती है। पहली बात तो यह कि वहां हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं, जो उसी सवाल का जवाब नहीं जानती थीं। लेकिन आपने मेरा नाम लेना जारी रखा...सिर्फ मेरा ही नाम और इसकी वजह काफी स्पष्ट है।"
सोनाक्षी ने आगे लिखा है, "जी हां, हो सकता है कि मैं उस दिल भूल गई थी। यह इंसानी फितरत है। मैं भूल गई थी कि कौन किसके लिए संजीवनी बूटी लाया था, लेकिन साफतौर पर आप भगवान राम द्वारा सिखाए गए माफ़ करने और भूलने के पाठ को भूल गए हैं। अगर भगवान राम मंथरा को माफ कर सकते हैं, अगर वे कैकेयी को माफ़ कर सकते हैं... यहां तक कि अगर वे युद्ध पूरा होने के बाद रावण को भी माफ़ कर सकते हैं तो जाहिरतौर पर आप इस बेहद छोटी सी बात को भी भुला सकते हैं। ऐसा नहीं है कि मुझे आपकी माफ़ी चाहिए, लेकिन मैं यह निश्चिततौर पर चाहती हूं कि आप इसे भूल जाएं और बार-बार एक ही घटना का जिक्र कर मेरा और मेरे परिवार का नाम लेकर ख़बरों में आना बंद करें।"
सोनाक्षी ने आखिर मुकेश खन्ना को करारा जवाब देते हुए लिखा है, "आखिर में...अगली बार जब आप मुझे मेरा पिता द्वारा मुझे दी गई वैल्यूज के बारे में सवाल उठाएं तो प्लीज याद करें कि उन्हीं वैल्यूज की वजह से आज मैंने जो भी कहा, वह बेहद सम्मानजनक तरीके से कहा, जबकि आपने मेरी परवरिश के बारे में इतना घटिया बयान दिया। मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं। शुक्रिया और सादर...सोनाक्षी सिन्हा।"
2019 में सोनाक्षी सिन्हा चैरिटी के लिए राजस्थानी कलाकार रूमा देवी के साथ 'KBC' की हॉट सीट पर बैठी थीं। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने उनसे सवाल किया कि 'रामायण के अनुसार, हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे?" सवाल के आप्शन थे सुग्रीव, लक्ष्मण, सीता, राम।सही जवाब लक्ष्मण था, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा और रुमा देवी दोनों ही सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं। इसके लिए उन्हें लाइफलाइन लेनी पड़ी थी। इसके चलते सोनाक्षी को जमकर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था।
और पढ़ें…
क्या करती हैं अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा, जिनके पास करोड़ों की दौलत
20 CR में बनी वो मूवी, जिससे मेकर्स मालामाल, बनी पुष्पा 2 से बड़ी HIT!
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।