
Faissal Khan Confirmed Aamir Khan Rumored Son: आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से चर्चा में रहे हैं। एक बार फिर वे लाइमलाइट में आ गए हैं। दरअसल, उनके भाई फैसल खान ने हाल ही में उनसे जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। फैसल ने दावा किया कि आमिर, ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइन्स के साथ रिलेशन रहे हैं और दोनों का बेटा भी है, जिसका नान जान है। उन्होंने ये भी बताया कि आमिर का जेसिका के साथ संबंध उस वक्त था जब वो किरण राव के साथ लिव-इन में रहते थे।
आपको बता दें कि 2005 में आमिर खान को अपनी लाइफ से जुड़े एक बड़े विवाद का सामना करना पड़ा था। इस दौरान स्टारडस्ट मैगजीन ने बताया था कि वे जेसिका हाइन्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे। मैगजीन में छपी रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि उनका जेसिका से एक बच्चा भी है, जिसका नाम जान है। दोनों की मुलाकात फिल्म गुलाम की शूटिंग के दौरान हुई थी। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र था कि जब जेसिका को पता चला कि वो प्रेग्नेंट है तो आमिर ने इसकी जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया था और एबॉर्शन कराने को कहा था। हालांकि, जेसिका ने उनकी बात नहीं मानी और उन्होंने बच्चे को जन्म दिया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के हिसाब से जेसिका ने इस बात की पुष्टि की थी कि उन्होंने 2007 में लंदन के बिजनेसमैन विलियम टैलबोट से शादी की थी। जब वो भारत में अमिताभ बच्चन की किताब पर काम कर रही थीं, तब विलियम ने उनके बेटे की देखभाल की थी।
ये भी पढ़ें... क्यों रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के सेट के 120 क्रू मेंबर्स को करना पड़ा अस्पताल में भर्ती?
फैसल खान ने सोमवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान और परिवार का सच बताया। उन्होंने बताया कि उन्हें खर्च के लिए भत्ता दिया जाता था। वो बोले- "मुझे शुरुआत में 30,000 रुपए मिलते थे और धीरे-धीरे ये बढ़ते गए। मैंने आमिर के साथ फीस लेकर स्क्रिप्ट डॉक्टर के तौर पर भी काम किया।" उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि पारिवारिक राजनीति के कारण उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने मां जीनत हुसैन, बहन निखत और बहनोई संतोष हेगड़े पर भी कई आरोप लगाए। उन्होंने इस दौरान बताया कि परिवार के साथ प्रॉब्लम्स उस वक्त शुरू हुई, जब उनपर शादी करने का दबाव बनाया गया था।
ये भी पढ़ें... Param Sundari से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा की OTT पर देखें 6 मूवी, 2 का क्लाइमैक्स धांसू
फैसल खान ने बताया- "यह सब 2002 में शुरू हुआ जब परिवार ने मुझ पर शादी के लिए दबाव डाला। फिर मैंने एक लेटर लिखकर बताया कि मेरी बहन निखत की तीन बार शादी हो चुकी है और आमिर का जेसिका हाइन्स से एक बच्चा भी है। मैंने लेटर में पूछा भी था कि अगर उनकी पर्सनल लाइफ का ये हाल है तो वे कौन होते हैं सलाह देने वाले कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं। फिर मैंने उनसे मिलना बंद कर दिया। इसलिए, मुझपर आरोप लगाया कि मैं मानसिक रूप से बीमार हूं।"