क्यों रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के सेट के 120 क्रू मेंबर्स को करना पड़ा अस्पताल में भर्ती?

Published : Aug 19, 2025, 08:27 AM IST
Ranveer Singh Dhurandhar Crew Members Hospitalised

सार

Film Dhurandhar Crew Members Hospitalised: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर की शूटिंग लद्दाख में चल रही है। इसी बीच फिल्म के सेट पर अचानक एक ऐसी घटना हुई कि करीब 120 क्रू मेंबर्स अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर हैं।

Ranveer Singh Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) का टीजर जब से रिवील किया गया है, तभी से ये लाइमलाइट में बनी हुई है। डायरेक्टर आदित्य धर की इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों लेह लद्दाख में चल रही है। इसी बीच फिल्म के सेट से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो सेट पर काम करने वाले करीब 120 क्रू मेंबर्स को आनन फानन में लेह के एक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। दरअसल, सभी मेंबर्स को फूड पॉइजनिंग हो गई थी। बताया जा रहा कि फिलहाल शूटिंग रोक दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

अब कैसी है रणवीर सिंह की धुरंधर के क्रू मेंबर्स की हालत

फिल्म धुरंधर के सेट पर हुई घटना की जांच कर रहे अधिकारियों ने मिड-डे को बताया कि रविवार शाम लेह में एक बॉलीवुड फिल्म के क्रू के 100 से ज्यादा कर्मचारियों को खाना खाने के बाद पेट में तेज दर्द, उल्टी और सिरदर्द की शिकायत हुई थी। उन्हें तुरंत इलाज के लिए लेह के सजल नर्बू मेमोरियल (एसएनएम) अस्पताल ले जाया गया था। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पुष्टि की कि ये फूड पॉइजनिंग का मामला है। एक अधिकारी ने ये भी बताया कि उस जगह पर करीब 600 लोगों ने खाना खाया था। अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर ने बताया मरीजों की हालत अब स्थिर है और उनमें से ज्यादातर को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना स्थल से खाने के सेंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए है। अधिकारी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें... Param Sundari से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा की OTT पर देखें 6 मूवी, 2 का क्लाइमैक्स धांसू

रणवीर सिंह की धुरंधर के बारे में

रणवीर सिंह और डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म धुरंधर की बात करें तो जुलाई में इसका धमाकेदार टीजर लॉन्च किया गया था। टीजर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। इसमें रणवीर का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिला था। फिल्म में संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले किया है। मूवी एक खुफिया एजेंट की कहानी पर बेस्ड है। मूवी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Happy Patel Vs Rahu Ketu Day 2 Collection: आमिर खान पर भारी पुलकित सम्राट, दूसरे ही दिन दी पटखनी
Govinda ने बेटे संग ऐसा क्या किया कि भड़की पत्नी सुनीता ने पूछा- तुम बाप भी हो या नहीं?