
Ranveer Singh Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) का टीजर जब से रिवील किया गया है, तभी से ये लाइमलाइट में बनी हुई है। डायरेक्टर आदित्य धर की इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों लेह लद्दाख में चल रही है। इसी बीच फिल्म के सेट से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो सेट पर काम करने वाले करीब 120 क्रू मेंबर्स को आनन फानन में लेह के एक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। दरअसल, सभी मेंबर्स को फूड पॉइजनिंग हो गई थी। बताया जा रहा कि फिलहाल शूटिंग रोक दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।
फिल्म धुरंधर के सेट पर हुई घटना की जांच कर रहे अधिकारियों ने मिड-डे को बताया कि रविवार शाम लेह में एक बॉलीवुड फिल्म के क्रू के 100 से ज्यादा कर्मचारियों को खाना खाने के बाद पेट में तेज दर्द, उल्टी और सिरदर्द की शिकायत हुई थी। उन्हें तुरंत इलाज के लिए लेह के सजल नर्बू मेमोरियल (एसएनएम) अस्पताल ले जाया गया था। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पुष्टि की कि ये फूड पॉइजनिंग का मामला है। एक अधिकारी ने ये भी बताया कि उस जगह पर करीब 600 लोगों ने खाना खाया था। अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर ने बताया मरीजों की हालत अब स्थिर है और उनमें से ज्यादातर को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना स्थल से खाने के सेंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए है। अधिकारी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Param Sundari से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा की OTT पर देखें 6 मूवी, 2 का क्लाइमैक्स धांसू
रणवीर सिंह और डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म धुरंधर की बात करें तो जुलाई में इसका धमाकेदार टीजर लॉन्च किया गया था। टीजर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। इसमें रणवीर का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिला था। फिल्म में संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले किया है। मूवी एक खुफिया एजेंट की कहानी पर बेस्ड है। मूवी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।