57 साल की उम्र में भी आमिर खान (aamir khan) काफी डैशिंग और स्मार्ट लगते हैं। लड़कियां इनपर जान छिड़कती है। लेकिन एक वक्त था जब वो किसी पर मर मिटे थे, लेकिन उसने भाव नहीं दिया था। जिसके बाद सुपरस्टार ने खुद को ऐसी सजा दी जिसके बारे में जाकर दंग हो जाएंगे।