बॉलीवुड के 8 सबसे लंबे Kissing सीन, ऐश्वर्या से माधुरी तक इन एक्ट्रेस ने किया लिपलॉक

14 फरवरी को पूरी दुनिया में वेलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने से पहले कपल वेलेंटाइन वीक में Kiss Day भी एन्जॉय करते हैं। वैसे, बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें काफी लंबे किसिंग सीन्स हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।

Ganesh Mishra | Published : Feb 14, 2023 10:46 AM IST / Updated: Feb 14 2023, 04:19 PM IST
19

विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'दयावान' के एक गाने में इन दोनों के बीच लंबा किसिंग सीन फिल्माया गया था। आज फिर तुमपे प्यार आया है..गाना तब से लेकर अब तक लोगों के बीच काफी चर्चित रहा है।

29

1996 में रिलीज हुई फिल्म राजा हिंदुस्तानी ब्लॉकबस्टर रही थी। इस फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर के बीच फिल्माए गए किसिंग सीन की चर्चा लंबे समय तक हुई थी। 

39

सैफ अली खान और करीना कपूर के बीच फिल्म 'टशन' में फिल्माए गए किसिंग सीन ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। कहते हैं कि इस फिल्म के बाद ही करीना-सैफ एक-दूजे के करीब आए थे। 

49

ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन के बीच फिल्म 'धूम 2' के किसिंग सीन ने भी तहलका मचा दिया था। कहा जाता है कि इस किसिंग सीन की वजह से ऐश्वर्या के सास-ससुर यानी अमिताभ-जया भी बेहद नाराज हुए थे।

59

फिल्म फितूर में कैटरीना कैफ और ऑदित्य रॉय कपूर के बीच भी एक लिपलॉक सीन फिल्माया गया था। करीब एक मिनट लंबे इस सीन ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, मूवी फ्लॉप रही थी। 

69

फिल्म मर्डर में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के बीच एक लंबा किसिंग सीन फिल्माया गया था। वैसे, यह पूरी फिल्म ही अपने बोल्ड गानों और सीन्स की वजह से चर्चा में रही थी। 

79

फिल्म 'राज 3' में बिपाशा बसु और इमरान हाशमी के बीच भी एक किसिंग सीन फिल्माया गया था। करीब 1 मिनट लंबे इस किसिंग सीन की भी फिल्म इंडस्ट्री में खूब चर्चा हुई थी। 

89

फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ के बीच करीब 3 मिनट लंबा किसिंग सीन फिल्माया गया था। इस मूवी में फरहान अख्तर और अभय देओल ने भी काम किया है।

99

90 साल पहले यानी 1933 में रिलीज हुई हिमांशु राय और देविका रानी की फिल्म 'कर्मा' में अब तक का सबसे लंबा किसिंग सीन फिल्माया गया था। करीब 4 मिनट लंबे इस किसिंग सीन को भारतीय सिनेमा का पहला बोल्ड सीन भी कहा जाता है। 

ये भी देखें : 

उम्र के साथ और खूबसूरत होती जा रही TV की तपस्या, 7 PHOTOS में देखें रश्मि देसाई का अंदाज

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos