हालांकि, कटरीना ने बात बीच में ही काटते हुए कहा, "नहीं, यह मैंने तब किया, जब मैं कम समझदार थी। अब मैं ज्यादा समझदार हो गई हूं। अब मैं कभी भी,कभी कभी, कभी भी फिर से ऐसा नहीं करूंगी। यहां तक कि अगर मेरे सामने कोई फोन खोलकर भी रख दे, तब भी ऐसा नहीं करूंगी।"