दिवाली पार्टियों के दौरान पब्लिक बाथरूम में रोई हैं कटरीना कैफ, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Published : Feb 14, 2023, 12:41 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी फ्रेंड्स मिनी माथुर और करिश्मा कोहली के साथ एक गेम खेलती नजर आ रही हैं। यह गेम उन्होंने गैलेंटाइन डे के मौके पर खेला, जो 13 फ़रवरी को सेलिब्रेट किया गया।

PREV
16

'नेवर हैव आई एवर' नाम के इस गेम के दौरान कटरीना ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें स्वीकार की। इस दौरान जब पहला सवाल आया कि क्या उन्होंने कभी किसी और का फोन चैक किया है? तो कटरीना ने हामी भर दी। 

26

कटरीना का जवाब सुनने के बाद मिनी माथुर ने तुरंत ही उन्हें छेड़ते हुए उनके पति विक्की कौशल का नाम लिया और कहा, "विक्की अपने फोन का पासवर्ड बदलो।"

36

हालांकि, कटरीना ने बात बीच में ही काटते हुए कहा, "नहीं, यह मैंने तब किया, जब मैं कम समझदार थी। अब मैं ज्यादा समझदार हो गई हूं। अब मैं कभी भी,कभी कभी, कभी भी फिर से ऐसा नहीं करूंगी। यहां तक कि अगर मेरे सामने कोई फोन खोलकर भी रख दे, तब भी ऐसा नहीं करूंगी।"

46

कटरीना ने इस बातचीत के दौरान स्वीकार किया था कि वे किसी चीज से बाहर निकलने के लिए चोट लगने का बहाना बना चुकी हैं। उनके मुताबिक़, 2009 में अपनी फिल्म 'न्यूयॉर्क' की शूटिंग के दौरान उन्होंने पैर में चोट लगने का बहाना बनाया था। 

56

बातचीत के दौरान जब यह सवाल आया कि क्या वे कभी पब्लिक टॉयलेट में रोई हैं तो कटरीना ने हामी भरी और कहा कि कुछ दिवाली पार्टियों के दौरान उन्होंने ऐसा किया है। 

66

वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म 'फोन भूत' में देखा गया था, जो 2022 में रिलीज हुई थी। उनकी अपकमिंग फिल्म 'मैरी क्रिसमस' है, जिसमें विजय सेतुपति उनके अपोजिट नजर आएंगे। वे सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' में भी अहम रोल में नजर आएंगी।

और पढ़ें…

वैलेंटाइन डे पर इन 5 एक्टर्स ने की शादी, एक की बीवी रिश्ते में रहते हुए बनी थी किसी और के बच्चे की मां

'पुष्पा पुष्पराज' अल्लू अर्जुन लेंगे बॉलीवुड में एंट्री, 250 करोड़ में बन रही इस फिल्म में आएंगे नजर?

टाइगर श्रॉफ की वजह से अक्षय कुमार को रोज करानी पड़ रहीं फिजियोथेरेपी, बोले- 55 साल की उम्र…

कोई शादी के 3 तो कोई 6 महीने बाद ही बन गई मां, जानिए बॉलीवुड की ऐसी ही 6 एक्ट्रेस के बारे में

Read more Photos on

Recommended Stories