RRR स्टार Jr NTR के साथ टॉलीवुड डेब्यू करेंगी जान्हवी कपूर, इस तारीख से शुरू करेंगी शूटिंग

एंटरटेनमेंट डेस्क : जान्हवी कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पॉप्युलर प्रोड्यूसर बोनी कपूर और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी हैं। काफी लंबे समय से साउथ इंडस्ट्री में उनके डेब्यू की चर्चाएं चल रही हैं। वहीं जान्हवी कपूर के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है।

Rupesh Sahu | Published : Feb 13, 2023 2:06 PM IST / Updated: Feb 13 2023, 09:56 PM IST
17
जूनियर एनटीआर के अपोजिट किया कास्ट

धड़क स्टार को कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित एनटीआर 30 में जूनियर एनटीआर के अपोजिट कास्ट किया गया है। 

27
जल्द शुरू होगी शूटिंग

जान्हवी  कपूर का टॉलीवुड डेब्यू अब कंफर्म हो गया है ।  फिल्म एनटीआर 30  जल्द ही फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है।

37
इस महीने के अंत में शरू हो जाएगी शूटिंग

ताजा अपडेट के मुताबिक जाह्नवी कपूर को  बड़े बजट वाली फिल्म में तारक के साथ लीड एक्ट्रेस के लिए फाइनल किया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस मूवी के लिए विधिवत काम ( पूजा)  23 फरवरी को होगी। इसकी शूटिंग फरवरी महीने के अंत में शुरू होगी।

47
मिली हो गई थी फ्लॉप

जान्हवी कपूर की आखिरी रिलीज़ मिली फ्लॉप हो गई थी । इस मूवी में उन्होंने ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो ग्लती से फ्रीजर में कैद हो जाती हैं.  

57
बवाल में आएंगी नज़र

 वहीं अब उनकी उम्मीदें बवाल से है, इसमें वो वरुण धवन के साथ नज़र आएंगी। एक्ट्रेस के पास मिस्टर एंड मिसेज माही भी है। जो एक स्पोर्ट्स बेस्ड मूवी है। 

67
बोनी कपूर ने कर दिया था अफवाहों को खारिज

दिलचस्प बात यह है कि वह जल्द ही अपना तमिल डेब्यू करने जा रही हैं, वहीं पिछले कुछ दिनों पहले उनके पिता बोनी कपूर ने अफवाहों को खारिज कर दिया था ।
 

77
जूनियर एनटीआर का अपकमिंग प्रोजेक्ट

जूनियर एनटीआर की आखिरी रिलीज आरआरआर ब्लाकबस्टर साबित हुई है। एक्टर के पास   NTR 30 के अलावा, NTR 31 भी है। इस मूवी को केजीएफ फ्रेंचाइजी को डायरेक्टर करने वाले  प्रशांत नील निर्देशित करेंगे। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos