नेहा धूपिया और अंगद बेदी की शादी मई 2018 में हुई और इसके बाद से ही उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगने लगे थे। बाद में खुद नेहा ने इस बात की पुष्टि की कि वे मां बनने वाली हैं।शादी के 6 महीने बाद नवम्बर 2018 में उनकी बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने मेहर धूपिया बेदी रखा। अक्टूबर 2021 में वे एक बेटे की मां भी बन चुकी हैं, जिसका नाम उन्होंने गुरिक सिंह धूपिया बेदी रखा है।