वेलेंटाइन डे के दिन हुआ था मधुबाला का जन्म, दिलीप कुमार की गवाही ने तोड़ दिया था दिल

Published : Feb 14, 2023, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । इंडियन सिनेमा में मधुबाला को सबसे खूबसूरत एक्ट्रसेस में शुमार किया जाता है। उनका जन्म वेलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी को हुआ था। यूं तो पूरी दुनिया में ये प्यार के इज़हार का दिन होता है, लेकिन मधुबाला हमेशा प्यार के लिए तरसती रहीं ।

PREV
110
वेलेन्टाइन डे को मधुबाला का बर्थडे

 मोहब्बत वाले दिन यानी वेलेन्टाइन डे (Valentine Day) पर बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शामिल मधुबाला (Madhubala) का जन्म हुआ था। 14 फरवरी को प्यार का दिन माना जाता है, लेकिन मधुबाला ताउम्र सच्चे प्यार के लिए तरसती रही थीं। 
 

210
दिलीप कुमार से बेइंतहा मोहब्बत करती थी मधुबाला

मधुबाला मुगले आज़म के को- आर्टिस्ट  दिलीप कुमार  (Dilip Kumar) से बेइंतहा मोहब्बत करती थी। दोनों का प्यार सलीम - अनारकली की ही तरह था। लेकिन दिलीप कुमार उर्फ युसुफ खान के एक काम ने दोनों के बीच दरार डाल दी थी।    
 

310
मधुबाला के 10 भाई- बहन

मधुबाला का जन्म 1933 में दिल्ली में हुआ था। अताउल्लाह खान और आयशा बेगम की 11 संतानों में उनसे छोटे 6 भाई- बहन थे । दो वक्त की रोटी के लिए उन्हें मजबूरन कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था।  

410
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर किया डेब्यू

 बेबी मुमताज़ उर्फ मधुबाला ने महज़ 9 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन कर ली थी। उनकी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर  डेब्यु फिल्म  बसंत  थी, जो 1942 में रिलीज़ हुई थी।

510
नील कमल से बनी एक्ट्रेस

मूवी नील कमल में राजुमार के साथ मधुबाला ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर इंडस्ट्री में डेब्यू किया था । 1949 में कमाल अमरोही की फिल्म महल से उन्हें पहचान मिली। साल 1951 में फिल्म तराना की शूटिंग के दौरान मधुबाला,  दिलीप कुमार को पसंद करने लगी थी।

610
मुगले आज़म में सलीम- अनारकली की जोड़ी रही सुपरहिट

  वहीं मुगले आज़म में भी मधुबाला और दिलीप कुमार ने साथ काम किया था। हालांकि इस फिल्म के दौरान उनके बीच फ्रेक्शन आ चुके थे। 

710
कोर्ट गवाही से टूटा रिश्ता

मधुबाला की सिस्टर मधुर भूषण ने बताया था कि दिलीप कुमार और मधु का रिश्ता कोर्ट में दी गई एक गवाही के वजह से टूट गया था। 

810
नया दौर छोड़ी तो किस्मत ने भी छोड़ दिया साथ

दरअसल बीआर चोपड़ा की नया दौर में दिलीप और मधुबाला लीड रोल में थे। इसकी शूटिंग भी शुरु हो गई थी, वहीं फिल्म की आगे की शूटिंग ग्वालियर में होनी थी, लेकिन मधुबाला के पिता ने डकैत इलाके में अपनी बेटी को भेजने से इंकार कर दिया। 
 

910
दिलीप कुमार को छोड़ा, किशोर कुमार से कर ली शादी

ये मामला कोर्ट पहुंचा, जिसमें दिलीप कुमार ने मधुबाला के खिलाफ गवाही देदी। इससे एक्ट्रेस का दिल टूट गया, इसके बाद दोनों के बीच अलगाव हो गया था। इस रिश्ते के टूटने से मधुबाला भी टूट गई, वे बीमार पड़ गई थी। इस बीच उन्होंने किशोर कुमार से शादी कर ली।  मधुबाला ने साल 1960 में 27 साल की उम्र में किशोर कुमार से शादी की थी। बीमार मधु को डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया था। इसके बाद किशोर कुमार ने भी उन्हें अकेला छोड़ दिया। 
 

1010
36 साल की उम्र में छोड़ दी दुनिया

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories