वेलेंटाइन डे के दिन हुआ था मधुबाला का जन्म, दिलीप कुमार की गवाही ने तोड़ दिया था दिल
एंटरटेनमेंट डेस्क । इंडियन सिनेमा में मधुबाला को सबसे खूबसूरत एक्ट्रसेस में शुमार किया जाता है। उनका जन्म वेलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी को हुआ था। यूं तो पूरी दुनिया में ये प्यार के इज़हार का दिन होता है, लेकिन मधुबाला हमेशा प्यार के लिए तरसती रहीं ।
Rupesh Sahu | Published : Feb 13, 2023 5:56 PM IST
वेलेन्टाइन डे को मधुबाला का बर्थडे
मोहब्बत वाले दिन यानी वेलेन्टाइन डे (Valentine Day) पर बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शामिल मधुबाला (Madhubala) का जन्म हुआ था। 14 फरवरी को प्यार का दिन माना जाता है, लेकिन मधुबाला ताउम्र सच्चे प्यार के लिए तरसती रही थीं।
दिलीप कुमार से बेइंतहा मोहब्बत करती थी मधुबाला
मधुबाला मुगले आज़म के को- आर्टिस्ट दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से बेइंतहा मोहब्बत करती थी। दोनों का प्यार सलीम - अनारकली की ही तरह था। लेकिन दिलीप कुमार उर्फ युसुफ खान के एक काम ने दोनों के बीच दरार डाल दी थी।
मधुबाला के 10 भाई- बहन
मधुबाला का जन्म 1933 में दिल्ली में हुआ था। अताउल्लाह खान और आयशा बेगम की 11 संतानों में उनसे छोटे 6 भाई- बहन थे । दो वक्त की रोटी के लिए उन्हें मजबूरन कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था।
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर किया डेब्यू
बेबी मुमताज़ उर्फ मधुबाला ने महज़ 9 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन कर ली थी। उनकी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यु फिल्म बसंत थी, जो 1942 में रिलीज़ हुई थी।
नील कमल से बनी एक्ट्रेस
मूवी नील कमल में राजुमार के साथ मधुबाला ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर इंडस्ट्री में डेब्यू किया था । 1949 में कमाल अमरोही की फिल्म महल से उन्हें पहचान मिली। साल 1951 में फिल्म तराना की शूटिंग के दौरान मधुबाला, दिलीप कुमार को पसंद करने लगी थी।
मुगले आज़म में सलीम- अनारकली की जोड़ी रही सुपरहिट
वहीं मुगले आज़म में भी मधुबाला और दिलीप कुमार ने साथ काम किया था। हालांकि इस फिल्म के दौरान उनके बीच फ्रेक्शन आ चुके थे।
कोर्ट गवाही से टूटा रिश्ता
मधुबाला की सिस्टर मधुर भूषण ने बताया था कि दिलीप कुमार और मधु का रिश्ता कोर्ट में दी गई एक गवाही के वजह से टूट गया था।
नया दौर छोड़ी तो किस्मत ने भी छोड़ दिया साथ
दरअसल बीआर चोपड़ा की नया दौर में दिलीप और मधुबाला लीड रोल में थे। इसकी शूटिंग भी शुरु हो गई थी, वहीं फिल्म की आगे की शूटिंग ग्वालियर में होनी थी, लेकिन मधुबाला के पिता ने डकैत इलाके में अपनी बेटी को भेजने से इंकार कर दिया।
दिलीप कुमार को छोड़ा, किशोर कुमार से कर ली शादी
ये मामला कोर्ट पहुंचा, जिसमें दिलीप कुमार ने मधुबाला के खिलाफ गवाही देदी। इससे एक्ट्रेस का दिल टूट गया, इसके बाद दोनों के बीच अलगाव हो गया था। इस रिश्ते के टूटने से मधुबाला भी टूट गई, वे बीमार पड़ गई थी। इस बीच उन्होंने किशोर कुमार से शादी कर ली। मधुबाला ने साल 1960 में 27 साल की उम्र में किशोर कुमार से शादी की थी। बीमार मधु को डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया था। इसके बाद किशोर कुमार ने भी उन्हें अकेला छोड़ दिया।
36 साल की उम्र में छोड़ दी दुनिया
मधुबाला के अंतिम दिनों में कोई उनके पास नहीं था, वे प्यार के लिए तरस रहीं थी। प्यार के दिन जन्म लेने वाली इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने 23 फरवरी 1969 को महज 36 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। और पढ़ें…