सार

अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि टाइगर श्रॉफ के साथ शूटिंग करते हुए उन्हें 15 दिन हुए हैं और वे मानसिक और शारीरिक रूप से टेस्टेड महसूस कर रहे हैं। खिलाड़ी कुमार ने यह भी लिखा है कि उन्हें 55 साल की उम्र अब सिर्फ एक नंबर लग रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने को-स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। 55 साल के अक्षय ने इसके साथ टाइगर के लिए एक दिल को छूने वाला मैसेज भी लिखा है। उन्होंने अपने नोट में टाइगर का शुक्रिया अदा तो किया ही है। साथ ही यह भी बताया कि उन्हें टाइगर की वजह से हर दिन फिजियोथेरेपी करवानी पड़ रही है।

अक्षय कुमार ने क्यों लिखी पोस्ट

अक्षय ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "डियर टाइगर, मैं उनमें से नहीं हूं, जो लेटर लिखता है। हकीकत में मैं वह इंसान हूं, जो बिल्कुल भी नहीं लिखता है। लेकिन आज मुझे एक ख़ास बात कहने के लिए लिखने का मन हुआ। 32 साल पहले की बात है, जब मैंने अपने करियर की शुरुआत एक एक्शन फिल्म से की थी। इन दशकों में मुझे लगा कि मैंने सब कर लिया। लेकिन हमारे सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग के 15 दिन में मैं शारीरिक और मानसिक दोनों ही तरीके से टेस्टेड महसूस कर रहा हूं।"

दर्द, चोट और टूटी हुई हड्डियां

अक्षय ने आगे लिखा है, "दर्द, चोट, टूटी हुई हड्डियां, ये सब मेरे लिए अब नई बात नहीं हैं।लेकिन किसी भी चीज़ ने मुझे अपने कम्फर्ट जोन से बाहर नहीं निकाला, जिस तरह अली अब्बास जफ़र, उनकी टीम और तुमने दो सप्ताह में निकाल दिया है। भाई रोज फिजियोथेरेपी चल रही है। और मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं। क्योंकि जादू हमेशा कम्फर्ट जोन से बाहर होता है। जब हम धक्का देते हैं, तब नए दरवाजे खुलते हैं। जब हम धक्का देते हैं तो पहाड़ हिल जाते हैं। धक्का देकर हम इस दुनिया में आते हैं। धक्का देने से जिंदगी चलती है। मैं अपनी लिमिट्स को पुश करके एन्जॉय कर रहा हूं। खासकर तब जबकि आप किसी ऐसे के साथ हों, जो उस साल पैदा हुआ है, जिस साल आपने काम करना शुरू कर दिया था।"

 

View post on Instagram
 

 

'55 की उम्र सिर्फ नंबर लग रही'

बकौल अक्षय, "तेरे साथ ये शूट करके बढ़िया फील आ रही है टाइगर। हम अमेजिंग स्टंट्स कर रहे हैं। हम फिटनेस की बात करते हैं। हम वर्कआउट करते हैं और फिर क्रेश होने तक वॉलीबॉल खेलते हैं। मैं खुद को तरोताजा महसूस करता हूं और अंदर से युवा महसूस करता हूं। फिटनेस का यह उछाल मुझे यह अहसास करा रहा है कि 55 साल की उम्र सिर्फ मेरे बर्थ सर्टिफिकेट का नंबर है। इसलिए मुझे प्रेरित करने, चैलेंज करने और मुझे अपने जोन में जॉयफुल महसूस कराने के लिए तुम्हारा शुक्रिया टाइगर श्रॉफ। तुम्हे और 'बड़े मियां छोटे मियां' की पूरी टीम को मेरा प्यार और ब्लेसिंग।"

टाइगर श्रॉफ ने जताया आभार

अक्षय की पोस्ट पर कमेंट टाइगर श्रॉफ ने उनका आभार जताया है और लिखा है कि उन्होंने और टीम ने इससे पहले वॉलीबॉल कोर्ट में इतना मजा कभी नहीं लिया। उन्होंने अक्षय की एनर्जी को बेजोड़ बताया है। साथ ही नाइट शूट को आसान बनाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है।

22 दिसंबर को आएगी ‘बड़े मियां…’

बात 'बड़े मियां छोटे मियां' की करें तो इस फिल्म की कहानी अली अब्बास जफर ने लिखी है और वे ही इसे निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म इसी साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी।

और पढ़ें…

कोई शादी के 3 तो कोई 6 महीने बाद ही बन गई मां, जानिए बॉलीवुड की ऐसी ही 6 एक्ट्रेस के बारे में

किसी ने 58 करोड़ का हार तो किसी ने दी 3.5 करोड़ की कार, वैलेंटाइन डे पर इन 10 सेलेब्स ने दिए सबसे महंगे तोहफे

EX-BF के रिसेप्शन में पति के बिना पहुंचीं आलिया भट्ट, SRK की बीवी समेत ये सेलेब्स भी बिना पार्टनर दिखे

क्या हंसिका मोटवानी ने चुराया अपनी बेस्ट फ्रेंड का पति? कंगना रनोट समेत इन 5 एक्ट्रेस पर लगे ऐसे आरोप