Aamir Khan ने बनाया बड़ा पाव, लोग बोले- सीख लो अब यही काम आएगा

Published : Jun 08, 2025, 04:29 PM ISTUpdated : Jun 08, 2025, 04:48 PM IST
Aamir Khan Makes Vada Pav

सार

आमिर खान मुंबई की सड़कों पर वड़ा पाव बनाते नज़र आए! क्या ये उनकी नई फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का प्रमोशन है या कुछ और? वीडियो वायरल, लोगों ने उठाए सवाल।

Aamir Khan Makes Vada Pav On Mumbai Street :  बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी अवेटेड मूवी Sitaare Zameen Par 20 जून को रिलीज के लिए तैयार है। इसके पहले वे मूवी प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में उन्होंने मुंबई की सड़कों पर नाश्ता बनाने के लिए कुछ नया करने की कोशिश की। दादर में वड़ा पाव (माहराष्ट्र का फेमस गुमटी पर मिलने वाला पकौड़ा ) बनाते हुए एक्टर के कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं।

आमिर खान ने मुंबई की सड़कों पर बनाया वड़ा पाव 

वीडियो में आमिर वड़ा और पाव पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। वे बन पर चटनी लगाते हैं और फ्रिटर डालते हैं। फिर वे कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते हैं, क्योंकि कोई कहता है कि वे स्नैक बना रहे हैं।

आमिर ने कहा, "अरे हरी मिर्च नहीं है ना? एक मैं हरी मिर्च उठा रहा हूं।" आमिर के आस-पास बहुत बड़ी भीड़ जमा हो जाती है, कई लोग वीडियो और तस्वीरें खींच रहे थे। इस मौके पर आमिर ने ब्राउन टी-शर्ट और डेनिम में नज़र आए। ये वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म सितारे ज़मीन पर के प्रमोशन के हिस्से के तौर पर देखा जा रहा है।

 

 

आमिर खान के वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने कहा, "उनकी हाल की सभी फ्लॉप फ़िल्मों के बाद, मुझे कह देने में कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर वे अगली बार वड़ा पाव बेचना शुरू कर दें।

दूसरे कमेन्ट में लिखा था, "कोई फूड ग्रेड ग्लब्सने नहीं?" "ओह, वह बिना किसी दस्ताने के इसे बना रहा है। दूसरे अन्य यूजर ने कहा ये सब प्रमोशन की स्ट्रेटजी है। ये फिल्म की रिलीज के पहले ये सब नाटक करते हैं। इसके बाद ये आम लोगों के पास तो क्या उनकी ऑनलाइन सवालों तक का जवाब नहीं देते हैं।


आमिर खान की सितारे जमीन पर का बीटीएस वीडियो- 
 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ये 8 हसीनाएं रही सिल्वर स्क्रीन से गायब, 4 का देखने मिलेगा 2026 में जलवा
कौन हैं वो 7 स्टार्स, जिन्होंने विलेन बन फिल्म को कराया हिट, लिस्ट में अक्षय खन्ना भी