'सितारे ज़मीन पर' की स्टार कास्ट?
आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी 'सितारे ज़मीन पर' का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा, डॉली अहलुवालिया, गुरपाल सिंह, ब्रिजेन्द्र कालरा, दीपराज राणा और तराना राजा का अहम् रोल है। लेकिन इस फिल्म के सबसे अहम् एक्टर अरौश दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर और आयुष भानुशाली हैं, जिनकी अदाकारी देखने लायक है।