कहां रहते थे तुषार घाडीगांवकर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कुछ साल पहले तुषार घाडीगांवकर भांडुप से मुंबई शिफ्ट हुए थे। वे मुंबई के वेस्टर्न सबअर्बन इलाके में स्थित राम मंदिर के पास एक किराए के अपार्टमेंट में पत्नी के साथ रहते थे, जबकि उनके पैरेंट्स भांडुप में ही रह रहे थे।