आनंद सागर द्वारा निर्देशित अरमान मूवी में राज बब्बर, शक्ति कपूर, शम्मी कपूर, रंजीता कौर जैसे धुरंधर कलाकार नजर आए थे। यह 1942 की हॉलीवुड क्लासिक कैसाब्लांका पर बेस्ड मूवी है। 1981 में ही रिलीज आपस की बात बॉलीवुड की एक्शन रोमांस मूवी है, जिसका डायरेक्शन हरमेश मल्होत्रा ने किया है। इसमें राज बब्बर, पूनम ढिल्लों, शक्ति कपूर लीड रोल में हैं।