Hindi

Raj Babbar Net Worth: फिल्मों से दूर, फिर भी इतने करोड़ के मालिक

Hindi

राज बब्बर का फिल्मी करियर

राज बब्बर आज 23 जून 2025 को अपना 72वां जन्मदिन सेलीब्रेट करेंगे। उन्होंने साल 1978 में अपना फिल्मी करियर शुरु किया था। 4 दशक से ज्यादा वक्त से वे बॉलीवुड में एक्टिव हैं।

Image credits: @raj babbar
Hindi

राज ने हर जॉनर की फिल्मों में किया काम

राज बब्बर ने 150 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया है। 'निकाह', वारिस, इंसाफ का तराजू', 'कर्ज', 'फैशन', गुप्त, आंखें, ''तेवर' जैसी फिल्मों वे काम कर चके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार बने

साल 2024 में गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस ने राज बब्बर को अपना उम्मीदवार बनाया था। नामांकन दाखिल करते समय उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी इसमें मेंशन किया था।

 

Image credits: Social Media
Hindi

आमिनेता से नेता बने राज

अभिनेता से राजनेता बन चुके राज बब्बर ने अपनी लाइफ को भरपूर जिया  हैं। यहां हम उनकी संपत्ति के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं।

Image credits: @raj babbar
Hindi

राज बब्बर की नेट वर्थ

राज बब्बर ने अपनी चल, अचल मिलार कुल संपत्ति 22 करोड़ रुपए घोषित की है। हालांकि उनकी नेट वर्थ इससे अधिक हो सकती है। लेकिन ये आधिकारिक आंकड़ा है।

Image credits: Social Media
Hindi

राज के पास 6 लाख की कार

राज बब्बर की दी गई सूचना के मुताबिक उनके पास साल 2021 में खरीदी एक बोलेरो गाड़ी है, जिसकी कीमत महज 6.23 लाख रुपये है। वहीं पत्नी नादिरा के पास मर्सिडीज है,जो 17.32 लाख में खरीदी थी

Image credits: @raj babbar
Hindi

राज बब्बर के पास दिल्ली-मुंबई में घर

राज बब्बर के पास 11 करोड़ के दिल्ली और मुंबई में फ्लैट है। उनकी पत्नी नादिरा के पास 3.26 करोड़ की अचल संपत्ति है।

Image credits: @raj babbar
Hindi

राज-नादिरा के पास नगदी

राज बब्बर ने नगदी के बारे में जानकारी शेयर की थी, जिसके मुताबिक उनके बैंक खाते में 4.57 करोड़, तो नादिरा के अकाउंट में 2.85 करोड़ रुपये डिपॉजिट हैं।

Image credits: @raj babbar

Yoga Day: 70 की रेखा से 50 की शिल्पा शेट्टी तक, योग से Fit 10 हीरोइन

Sitaare Zameen Par में आमिर खान की बहन भी, जानिए कौन-सा किरदार निभाया?

Sitaare Zameen Par Day1: आमिर खान की मूवी ने पहले दिन की बंपर कमाई

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म के 10 नए डायलॉग