Aamir Khan का वो महा फिसड्डी भांजा, फूटी ऐसी किस्मत 13 फिल्मों में से बस 1 हुई हिट

Published : Jul 13, 2025, 11:35 AM IST

Aamir Khan Nephew Imran Khan Filmy Career: आमिर खान फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच आपको उनके भांजे इमरान खान के फिल्मी करियर बारे में बता रहे है, जो महा फिसड्डी रहा। इमरान अपने मामा की तरह सक्सेस हासिल नहीं कर पाए।

PREV
18

इमरान खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्होंने फिल्म कयामत से कयामत तक और जो जीता वहीं सिकंदर में आमिर खान के बचपन का रोल प्ले किया था।

28

बतौर लीड हीरो इमरान खान की पहली फिल्म जानें तू या जानें ना थी, जो 2008 में आई थी। फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डीसूजा लीड एक्ट्रेस थी। फिल्म सुपरहिट रही और इमरान की इंडस्ट्री में चर्चे होने लगी।

38

इमरान खान की पहली फिल्म हिट होने के बाद उन्होंने दनादन फिल्में ऑफर होने लगी, लेकिन इमरान की फूटी किस्मत, पहली हिट के बाद वे दोबारा कोई फिल्म हिट नहीं दे पाए।

48

इमरान खान ने किडनेप,आई हेट लव स्टोरिज, ब्रेक के बाद, डेली बेली, मेरे ब्रदर की दुल्हनिया, एक मैं और एक तू, मटरू की बिजली का मन डोला, गौरी तेरे प्यार में, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। वे आखिरी बार 2015 में आई फिल्म कट्टी-बट्टी में नजर आए थे।

58

बता दें कि इमरान खान ने दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा, कंगना रनोट, श्रुति हासन, करीना कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की, लेकिन इसका भी उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। पिछले 10 साल से इमरान लाइमलाइट से दूर हैं। कभी कभार वे अपने मामा के फैमिली फंक्शन में नजर आ जाते हैं।

68

वैसे, फिल्मी करियर की इमरान खान की पर्सनल लाइफ भी फ्लॉप ही रही। उनकी मां और आमिर खान की कजिन सिस्टर नुजहत खान ने अमरिकी बिजनेसमैन अनिल पाल से शादी की थी। हालांकि, जब इमरान डेढ़ साल के थे, उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था। फिर उनकी मां ने एक्टर राज जुत्शी से शादी की। ये शादी भी ज्यादा नहीं चली और दोनों अलग हो गए। इमरान को उनकी मां ने अकेले पाला।

78

बात इमरान खान की करें तो उन्होंने अवंतिका मलिक से शादी की। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को सालों तक डेट किया। 2011 में दोनों ने शादी की। 2014 में कपल एक बेटी का पेरेंट बने। 2019 में खबर आई कि दोनों अलग-अलग रह रहे हैं और फिर दोनों ने तलाक ले लिया।

88

इमरान खान को लेकर बीच में खबरें आईं थीं कि वे फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं और उनके मामा आमिर खान इसके लिए उनकी मदद कर रहे हैं। हालांकि, बाद में आमिर ने क्लियर किया कि वे ऐसा कुछ नहीं कर रहे और ना ही इमरान कमबैक कर रहा है।

Read more Photos on

Recommended Stories