'मैंने लोगों से काम मांगना बंद किया और उन्होंने मुझे मौके देना बंद कर दिया'

Published : Jul 12, 2025, 04:26 PM IST

हाल ही में काजोल स्टारर हॉरर थ्रिलर 'मां' में दिखे रोनित रॉय ने एक बातचीत के दौरान अपने संघर्ष के बारे में बताया। इस दौरान वे यह बताते-बताते इमोशनल हो गए कि एक वक्त उनके पास ढाबे पर दाल ऑर्डर करने तक के पैसे नहीं थे। पढ़िए रोनित रॉय ने क्या कुछ कहा...

PREV
18

रोनित रॉय ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए हिंदी रश से बातचीत में कहा, "सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि शुरुआती दिनों में मेरे करियर ने उड़ान क्यों नहीं भरी। पहले मैं इस बारे में बहुत सोचता था, लेकिन अब नहीं।"

28

रोनित रॉय आगे कहते हैं, "मैं अपने दायरे में रहता हूं और मुझे लगता है कि मैंने लोगों के पास काम मांगने जाना बंद कर दिया और इसीलिए उन्होंने मुझे मौके देना बंद कर दिया।"

38

रोनित रॉय ने इसके आगे अपने शुरुआती संघर्ष के बारे में बताया। उनकी मानें तो उनके पास खाने के पर्याप्त पैसे नहीं होते थे और उन्हें दिन में एक ही वक्त खाना खाकर गुजारा करना पड़ता था। उनके मुताबिक़, वे बांद्रा स्टेशन के बाहर एक ढाबे पर खाना खाते थे। और एक बार तो ऐसा हुआ था कि उनके पास दाल खरीदने तक के पैसे नहीं थे।

48

बकौल रोनित, "बांद्रा स्टेशन के बाहर एक फेमस ढाबा है। हर रात मैं वहां खाना खाता था। एक दिन में सिर्फ एक वक्त का खाना। क्योंकि मैं इससे ज्यादा वहां नहीं कर सकता था। वे एक दिन मुझे काली दाल और रोटी देते और अगले दिन पालक पनीर और रोटी।"

58

रोनित बताते हैं, "एक दिन मैं वहां गया और मैंने उनसे दो रोटी और प्याज के लिए कहा। क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं थे। लेकिन उन्होंने मुझे दो रोटी और थोड़ी सी दाल दी। जब मैंने उनसे कहा कि मैंने दाल नहीं मांगी तो वे बोले, 'कोई बात नहीं। ये मेरी तरफ से। आज आपका दाल का दिन है।" यह कहते-कहते रोनित के आंसू बह निकले। उनके मुताबिक़, वह लम्हा और उस आदमी का चेहरा वे आज तक नहीं भूल पाए हैं।

68

रोनित रॉय ने अपनी पहली फिल्म की सैलरी का जिक्र भी किया और कहा, "पहली फिल्म से मैंने 50 हजार रुपए कमाए थे और उन्होंने मुझे ये 4 हजार रुपए महीने की इंस्टामेंट में दिए थे। उस वक्त यह बहुत बड़ी रकम हुआ करती थी। लेकिन डेब्यू के बाद मैंने जितनी भी फ़िल्में की, उनसे मेरा खर्च भी बमुश्किल निकल पाता था। उस ज़माने में पैसे कभी आए ही नहीं मेरे पास।"

78

रोनित रॉय ने 1992 में फिल्म 'जान तेरे नाम' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म हिट साबित हुई और उन्होंने अपनी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी बना ली थी। हालांकि, इस फिल्म के बाद उनकी लगभग सभी फ़िल्में फ्लॉप हो गईं।

88

रोनित रॉय ने 'खतरों के खिलाड़ी', 'स्टूडेंट ऑफ दि ईयर', '2 स्टेट्स' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी फिल्मों में काम किया। हाल ही में वे 'मां' में नज़र आए। उन्होंने टीवी पर 'कसौटी जिंदगी की', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'अदालत' और 'शक्ति : अस्तित्व के एहसास की' जैसे सीरियल्स में काम किया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories