क्या Aamir Khan ही लगाएंगे OTT पर लगाम? बना रहे तगड़ी स्ट्रेटजी

Published : Jun 27, 2025, 02:20 PM ISTUpdated : Jun 27, 2025, 02:25 PM IST
Aamir khan

सार

आमिर खान ने 'सितारे जमीन पर' की सफलता पर खुशी जताई और ओटीटी पर रिलीज़ को लेकर अपनी बात पर अड़े रहे। थिएटर में दर्शकों की वापसी के लिए इंडस्ट्री को जोखिम उठाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।

Aamir Khan Ott Theatrical Release Risk : बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' को मिल रहे प्यार, फिल्म इंडस्ट्री की हालातों और अपने प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए जोखिम उठाने के बारे में बात की है। एक्टर ने बॉलीवुड में कयामत की भविष्यवाणी करने वालों की आवाज बंद कर दी है।

आमिर खान ने वीकली शो, द राइट एंगल विद सोनल कालरा के अगले एपिसोड में ओटीटी पर फिल्में स्ट्रीम करने को लेकर अपनी बात पर अड़े रहने के बारे में खुलकर बताया है। इससे पहले उन्होंने सितारे जमीन पर की सफलता पर बात करते हुए कहा कि इस फिल्म को इतना प्यार मिल रहा है। दर्शकों का रिएक्शन देखकर अच्छा लग रहा है, उन्हें बहुत खुशी हो रही है।

आमिर खान की नई गर्ल फ्रेंड को भी पसंद आई मूवी

आमिर खान ने एक सवाल के जवाब में अपनी नई गर्ल फ्रेंड गौरी के बारे में कहा कि उन्हें यह फिल्म वाकई बहुत पसंद आई है। वह शुरू से ही कॉन्फिडेंट रही हैं। इस बीच आमिर ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि सभी को उम्मीद है कि थिएटर में फिर से फिल्में देखने का ट्रेंड शुरू हो जाएगा... कई लोग सोच रहे हैं कि लोग फिल्में देखने के लिए थिएटर क्यों नहीं आना चाहते, है न?

क्या दर्शक अब घर पर ही मूवी देखना करते हैं पसंद

आमिर ने अपनी बात को समझाते हुए कहा कि बीते तीन-चार सालों में सिनेमा की क्वालिटी में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है। जैसी फिल्में 10 साल या 8 साल पहले बन रही थीं, गुणवत्ता अभी भी वही है। कुछ अच्छी होती थी पहले, कुछ बुरी। फर्क यह है कि पहले फिल्में रिलीज होने के छह महीने बाद ओटीटी पर आती थीं। अगर आप मुझे कोई ऑफर देते हैं - थिएटर आएं या फ्री में घर पर देखो, मैं कहां देखूंगा? दुनिया भर में, फिल्म इंडस्ट्री के लोग सिर्फ क्यों खुल रहे हैं, मुझे समझ नहीं आ रहा।

क्या फिल्म इंडस्ट्री को सीखना चाहिए जोखिम उठाना

आमिर खान ने साफ किया कि अगर लोग चाहते हैं कि हम पहले वाले हालातों में लौटें, तो स्टूडियो और प्रोड्यूसर को जोर देना होगा, 'हम छह महीने से पहले ओटीटी को नहीं बेचेंगे।' फिर देखिए धंधा कैसे बदलता है। ओटीटी ज्यादा पैसे दे रहे हैं, एक सेफ्टी बैसाखी मिल रही है मेकर को। कोई जोखिम नहीं लेना चाह रहा है। लेकिन जोखिम तो व्यापार का नियम है।

क्या आमिर खान करेंगे पूरी फिल्म इंडस्ट्री को एकजुट

मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने आगे कहा कि, मैंने अपने दर्शकों को साफ कर दिया है: मैं रिलीज़ के पुराने पैटर्न पर ही टिकूंगा। ओटीटी ने मुझे दो महीने के भीतर फ़िल्म को रिलीज़ होने के रिलीज़ करने के लिए अच्छे ऑफ़र दिए हैं। वो मुझे मंज़ूर नहीं। मेरे लिए, एक प्रोड्यसर के तौर पर ओटीटी अब कोई ऑप्शन नहीं है। प्रत्येक प्रोड्यूसर को यह करना होगा - अगर चीजों को बदलने की जरूरत है, तो मेरे अकेले से चीजें नहीं बदलेंगी। हां, मेरे लिए बदल जाएंगी, लेकिन इंडस्ट्री के लिए करना है तो इंडस्ट्री को कदम उठाना पड़ेगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग