Aamir Khan की छोड़ीं ये 8 सुपरहिट मूवी, 7 ने Salman- SRK को बना दिया सुपरस्टार!

आमिर खान ने कई सुपरहिट फ़िल्में ठुकराईं, जो बाद में शाहरुख और सलमान खान के करियर में मील का पत्थर साबित हुईं। जानिए कौन सी थीं वो फ़िल्में!
Gagan Gurjar | Published : Mar 14, 2025 10:56 AM
19

Superhit Movies Rejected By Aamir Khan: आमिर खान को लोग मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहते हैं। लेकिन अतीत में उन्होंने कई ऐसी फ़िल्में ठुकराई हैं, जो उनके लिए घाटे और दूसरे कलाकरों के लिए फायदे का सौदा साबित हुई हैं। जानिए उन 8 फिल्मों के बारे में, जो आमिर खान ने छोड़ी और सलमान खान और शाहरुख़ खान  इन्हें लपककर सुपरस्टार बन गए...

29

डर (1993)

डायरेक्टर यश चोपड़ा ने आमिर खान को इस सुपरहिट फिल्म में राहुल का रोल ऑफर किया था। लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया और शाहरुख़ खान को यह फिल्म मिल गई।

39

हम आपके हैं कौन? (1994)

कथिततौर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की इस फिल्म को करने के लिए पहले आमिर खान ने हामी भर दी थी। लेकिन बाद में कदम पीछे हटा लिए और फिर सलमान खान ने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में लीड रोल निभाया।

49

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)

यह वो फिल्म है, जिसने शाहरुख़ खान को बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार बनाया है। आदित्य चोपड़ा निर्देशित यह फिल्म पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने ठुकरा दी। यह फिल्म बीते 30 साल से अब भी मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में चल रही है।

59

दिल तो पागल है (1997)

कहा जाता है कि डायरेक्टर यश चोपड़ा ने फिल्म में राहुल के किरदार के लिए पहले आमिर खान को अप्रोच किया था। लेकिन वे नहीं माने और यह ब्लॉकबस्टर फिल्म शाहरुख़ खान को मिल गई।

69

मोहब्बतें (2000)

आमिर खान ने डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की यह फिल्म कर ली होती तो वे साल 2000 में अमिताभ बच्चन संग स्क्रीन पर दिख चुके होते। लेकिन उन्होंने ठुकराई और यह ब्लॉकबस्टर फिल्म शाहरुख़ खान को मिल गई।

79

स्वदेश (2004)

सुपरहिट 'लगान' (2001) के बाद डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने फिल्म 'स्वदेश' के लिए आमिर खान को अप्रोच किया था। लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया और फिल्म शाहरुख़ खान के खाते में चली गई।

89

बजरंगी भाईजान (2015)

वर्ल्डवाइड 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली इस फिल्म के लिए सलमान खान से पहले आमिर खान को अप्रोच गया था। लेकिन उन्होंने कबीर खान के निर्देशन वाली इस फिल्म का ऑफ़र ठुकरा दिया था।

99

संजू (2018)

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने रणबीर कपूर स्टारर इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का रोल आमिर खान को ऑफर किया था। लेकिन वे बूढ़े आदमी का किरदार नहीं निभाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने मना किया और परेश रावल को यह फिल्म मिल गई।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos