जानिए किस दिन होगी आमिर खान की 26 साल की बेटी की शादी, होने वाले दामाद के बारे में एक्टर ने कही ये बात

आमिर खान ने अपनी बेटी की शादी की तारीख का खुलासा कर दिया है। वहीं उन्होंने अपने दामाद नुपूर शिखरे के बारे में भी बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बेटी आइरा खान की शादी की डेट का खुलासा कर दिया है। आमिर ने कहा कि उन्हें लगता है कि वो बेटी की शादी में खूब रोने वाले हैं। इसके साथ ही आमिर ने अपने होने वाले दामाद की जमकर तारीफ भी की है।

जानिए क्या है आमिर खान की बेटी की शादी की डेट

Latest Videos

आमिर ने कहा, 'आइरा की 3 जनवरी को शादी हो रही है। उसने जो लड़का चुना है, वैसे तो उसका पेट नेम पोपोये है, वो ट्रेनर है, उसके हाथ पोपोये जैसे हैं, लेकिन उसका नाम नूपुर है। वो एक प्यारा लड़का है। जब आइरा डिप्रेशन से जूझ रही थी, तो वो उसके साथ थे। वो वास्तव में ऐसा इंसान है, जो उसके साथ हमेशा खड़ा रहा है और उसने हमेशा इमोशनली उसका सपोर्ट किया है। मुझे खुशी है कि उसने एक ऐसा लड़का चुना है...वे दोनों एक साथ बहुत खुश हैं। वो वास्तव में एक-दूसरे की केयर करते हैं और एक-दूसरे की परवाह करते हैं।'

आमिर खान ने की अपने होने वाले दामाद की तारीफ

आमिर ने आगे कहा, 'यह एक फिल्मी डायलॉग हो सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि नूपुर मेरे बेटे की तरह है। नूपुर बहुत अच्छा लड़का है, हमें वास्तव में लगता है कि वो परिवार का हिस्सा है और उसकी मां, प्रीतम जी, वो हैं जो पहले से ही हमारे परिवार का हिस्सा हैं। उसकी शादी का सोचकर मैं तो बड़ा इमोशनल होता हूं, उस दिन मैं बहुत रोने वाला हूं। मेरी फैमिली में भी लोग कहते हैं कि आमिर को संभालना उस दिन क्योंकि मैं बहुत इमोशनल हूं। मैं न ही अपनी हंसी और न ही अपने आंसू किसी पर काबू नहीं पा पाता हूं।'

आइरा ने पिछले साल 18 नवंबर को नुपुर से सगाई की थी। इस सेलिब्रेशन में उनके करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए थे। आमिर और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्त की बेटी आइरा हैं। उन्होंने 1986 में शादी की और 2002 में अलग हो गए। रीना के साथ उनकी पहली शादी से उनका एक बेटा जुनैद भी है। फिर आमिर ने किरण से 28 दिसंबर 2005 को शादी की थी। उन्होंने 2011 में सरोगेसी के जरिए अपने पहले बेटे आज़ाद का स्वागत किया। हालांकि उनका ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला और 2021 में कपल का तलाक हो गया।

और पढ़ें..

पापा को कसकर गले लगा श्वेता बच्चन ने किया बर्थडे विश, Big B ने दिए नाती-पोती संग पोज

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल