पापा को कसकर गले लगा श्वेता बच्चन ने किया बर्थडे विश, Big B ने दिए नाती-पोती संग पोज

Published : Oct 11, 2023, 09:40 AM ISTUpdated : Oct 11, 2023, 09:51 AM IST
amitabh bachchan birthday

सार

Amitabh Bachchan Birthday. अमिताभ बच्चन 81 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने आधी रात को घर के बाहर फैन्स से मुलाकात की। वहीं, घरवालों ने भी बिग बी को विश जन्मदिन की बधाई दी। बेटी श्वेता बच्चन से लेकर नातिन नव्या नवेली नंदा तक ने उन्हें विश किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क.अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 81 साल के हो गए हैं। फैन्स उन्हें विश करने उनके घर के बाहर इकट्ठा हो रहे हैं। वहीं, आधी रात को भी बिग बी ने अपने घर के बाहर फैन्स से मुलाकात की। बिग बी के जन्म के मौके पर बेटी श्वेता बच्चन ने इंस्टाग्राम पर पापा को कसकर गले लगाते हुए कुछ फोटोज शेयर की है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- 81वें जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा, आपने जो किया वो कोई भी कभी नहीं कर सकता। श्वेता ने जो फोटोज शेयर की है, उसमें बाप-बेटी के खास पल और इमोशन को देखा जा सकता है।

 

 

श्वेता बच्चन की पोस्ट पर सेलेब्स ने किए कमेंट्स

श्वेता बच्चन की पोस्ट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रिएक्ट किया। चंकी पांडे ने लिखा- जन्मदिन मुबारक हो प्रिय अमितजी। संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने लिखा- आपके पिताजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। बॉलीवुड सेलिब्रिटी और ज्वेलरी डिजाइनर फराह खान अली ने लिखा- जन्मदिन मुबारक हो अमित अंकल। पिताजी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्यार। रणवीर सिंह ने भी पोस्ट पर दिल खोलकर प्यार लुटाया।

नव्या नवेली नंदा ने नाना को दी बधाई

बेटी श्वेता बच्चन के साथ अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी अपने नाना को बर्थ विश किया। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर 2 फोटोज शेयर कर बिग बी को विश किया। एक फोटो में अमिताभ बच्चन पोती आराध्या बच्चन, नातिन नव्या नवेली नंदा, नाती अगस्त्य नंदा और पत्नी जया बच्चन को गले लगाते दिख रहे है। एक अन्य फोटो में बिग बी नातिन नव्या के साथ दिख रहे हैं। नाना को बर्थडे विश कर नव्या ने लिखा- हैप्पी बर्थडे नाना।

अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट

बता दें कि अमिताभ बच्चन 81 साल की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं। उनकी फिल्म गणपत 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसके अलावा वे बिग बजट फिल्म कल्कि 2898 AD में भी नजर आएंगे, जिसे साउथ डायरेक्टर नाग अश्विन बना हैं। इसमें बिग बी के साथ प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें..

Hamas : ऐसा क्या किया मिया खलीफा ने कि बुरी तरह फंसी, हुआ तगड़ा नुकसान

14 FLOP ने उड़ाए थे BIG B के होश, 1 हुई HIT तो क्रेडिट ले गया कोई और

क्या है 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम VIJAY रखने के पीछे की कहानी

कौन है देश का सबसे महंगा हीरो जो लगातार 25 HIT दे बना सुपरस्टार

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar रणवीर सिंह को मिली नई फिल्म, सामने आया नाम, कहानी-शूटिंग से जुड़ी अपडेट भी जानें
28 साल पुरानी बॉर्डर की स्टार कास्ट फीस, सनी देओल या अक्षय खन्ना किसे मिली ज्यादा रकम