Akshay Kumar trolled on Canadian citizenship,अक्षय कुमार ने इतने सालों तक मिली ट्रोलिंग पर खुलकर बात की है, वह भारत में रह रहे थे और सभी टैक्स का पूरी ईमानदारी से भुगतान कर रहे थे। लेकिन उन्हें कनाडा की नागरिकता के लिए हमेशा से ट्रोल किया जाता था ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Akshay Kumar was trolled on Canadian citizenship । अक्षय कुमार को उनकी कनाडाई नागरिकता ( Canadian citizenship) के लिए सालों तक ट्रोल किया जाता रहा है । अब अक्षय कुमार ने कनाडा की सिटीजनशिप को सरेंडर करके भारत की नागरिकता हासिल कर ली है। हालांकि उनके मन में एक टीस अभी भी बनी हुई है। अक्षय कुमार अक्सर इस बात से दुखी हो जाते हैं कि कुछ लोगों ने उन्हें कनाडा का नागरिक बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी ।
अक्षय कुमार को कनाडाई नागरिकता के लिए किया गया ट्रोल
अक्षय कुमार ने इतने सालों तक मिली ट्रोलिंग पर खुलकर बात की है, जबकि वह भारत में रह रहे थे और सभी टैक्स का पूरी ईमानदारी से भुगतान कर रहे थे। उन्होंने इस पर पत्नी ट्विंकल के रिएक्शन का खुलासा किया है। अक्षय ने बताया कि जब उन्हें कनाडाई नागरिकता की वजह से ट्रोल करते थे तो ट्विंकल खन्ना कभी परेशान नहीं हुईं । अक्षय ने आगे कहा कि लोग उन पर 'only for effect' के लिए हमला करते हैं । फिर जब यह काम नहीं करता है, तो हर कोई अपनी लाइफ में वापस लौट जाते हैं।
अक्षय कुमार ने बताई कनाडा की सिटीजनशिप लेने की वजह
अक्षय कुमार ने 90 के दशक में कनाडा की सिटीजनशिप लेली थी । इसके पीछे अक्षय कुमार ने बताया था कि उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रहीं थी। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अपना कोई भविष्य नज़र नहीं आ रहा था। इसके बाद उन्होंने भारत छोड़कर कनाडा में सैटल होने का प्लान कर लिया था । हालांकि इस बीच उनकी कुछ फिल्में सुपरहिट हो गईं। वे अपने काम में मशगूल होते चले गए। बकौल अक्षय कुमार वे तो भूल भी गए थे कि उनके पास कनाडा की नागरिकता है।
मिशन रानीगंज एक्टर ने दिखाया इंडियन होने का सर्टिफिकेट
अक्षय कुमार इस साल यानि 2023 में स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को औपचारिक तौर पर भारतीय नागरिकता हासिल कर ली है। उन्होंने इसके डॉक्युमेंट भी सार्वजनिक किए थे। सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद के भारतीय होने की खबर को कंफर्म करते हुए कागजात दिखाए थे ।