इजराइल से बाल-बाल बचकर लौटीं नुसरत भरूचा ने शेयर किया डरावना अनुभव, बोलीं- 36 घंटे कभी ना भूलने वाले

इजराइल और आतंकी समूह हमास के बीच युद्ध के दौरान नुसरत भरूचा इजराइल में फंस गई थीं। हालांकि, रविवार को वे वहां से सकुशल मुंबई लौट आई हैं। अब उन्होंने अपना अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क . एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) हाल में इजराइल से बाल-बाल बचकर मुंबई लौटी हैं। मंगलवार को उन्होंने इजराइल यात्रा का अपना डरावना अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनकी मानें तो वहां बिताए गए आखिरी 36 घंटे कभी ना भूलने वाले हैं।नुसरत ने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi), विदेश मंत्रालय, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू (Israel Prime Minister Benjamin Netanyahu) इजराइल में भारत के दूतावास, भारत में इजराइल के दूतावास, विदेश मंत्री एस. जय. शंकर और कोंसुल जनरल- कांसुलेट ऑफ़ इजराइल कोब्बी शोशानी को टैग किया है।

 

Latest Videos

 

नुसरत भरूचा ने अपनी पोस्ट में बयां किया दर्द

नुसरत भरूचा ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "पिछला सप्ताह हमेशा मेरी यादों में रहेगा। भावनाओं की उतार-चढ़ाव भरी राइड, जिसके 36 घंटे कभी ना भूलने वाले और चुनौतीपूर्ण रहे।" नुसरत ने आगे लिखा है, "मेरे प्रोड्यूसर, स्टाइलिस्ट और मैं 3 अक्टूबर को इजराइल के हाइफा में हुए प्रतिष्ठित हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हमारी हालिया फिल्म 'अकेली' की स्क्रीनिंग के लिए गए थे। हमारे साथ मेरे इजराइली को-एक्टर त्साही हलेवी और आमिर बुतरस भी थे। दो दिन तक इजराइल की ऐतिहासिक जगहों जेरूसलम, जाफा, बहाई, द डेड सी का दौरा करने के बाद 6 अक्टूबर को फिल्म की कास्ट संग डिनर के साथ हमने अपनी यात्रा लगभग-लगभग समाप्त की। उसी शाम त्साही, आमिर और मैंने हैफा फिल्म फेस्टिवल में हमारी फिल्म के सिलेक्शन का जश्न मनाया और एक-दूसरे से मिलने और संभवतः फिर से साथ काम करने का वादा किया। हम अलविदा कहकर अगले दिन उड़ान भरने के लिए तैयार थे। लेकिन शनिवार की सुबह बीती शाम के जश्न की तरह नहीं थी।हम बम फटने की जोरदार आवाज़, तेज सायरन से उठे और एकदम से दहशत में आ गए। क्योंकि हम सभी को हमारे होटल के एक तहखाने में ले जाया गया । जब हम वहां से निकले तो अंतहीन इंतज़ार के बाद हमें पता चला कि इजराइल पर हमला हो रहा था। इस खबर के लिए हमें कोई भी चीज तैयार नहीं कर सकती थी।

नुसरत भरूचा ने कहा- हम सौभाग्यशाली जो भारत में रहते हैं

नुसरत ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे उनके लिए दुआ करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे भारत की निवासी होकर खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं। उन्होंने वीडियो में भारत सरकार, भारतीय दूतावास, इजराइली दूतावास का शुक्रिया अदा किया है।

 

 

और पढ़ें..

इजरायल में फंसने के बाद मुंबई लौटीं नुसरत भरूचा, VIDEO में देखें किस हाल में दिखीं

Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश