'अगर हॉलीवुड में होतीं रेखा तो अब तक...', एक्ट्रेस के जन्मदिन पर गुलशन ग्रोवर ने कह दी बड़ी बात

Published : Oct 10, 2023, 04:54 PM IST
Rekha Gulshan Grover Movies

सार

10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में जन्मी रेखा 69 साल की हो गई हैं। उनके जन्मदिन पर उनके दोस्त और कलीग उन्हें बधाई दे रहे हैं। गुलशन ग्रोवर ने इस मौके पर रेखा की तारीफों के पुल बांधे और उनके साथ काम करने का अनुभव शेयर किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की एवरग्रीन दिवा रेखा (Happy Birthday Rekha) के 69वें जन्मदिन पर अभिनेता गुलशन ग्रोवर (Bad Boy Gulshan Grover) ने उन्हें बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने रेखा के साथ अपने संबंधों पर भी बात की है। गुलशन ग्रोवर ने रेखा के साथ कुछ फिल्मों में काम भी किया है और हालिया बातचीत में उन्होंने इसे अपना सौभाग्य बताया है और कहा है कि अगर रेखा हॉलीवुड की अदाकारा होतीं तो अब तक उनकी जिंदगी पर एक वेब सीरीज बन गई होती। बॉलीवुड के बैड बॉय गुलशन ग्रोवर ने एक बातचीत में कहा, "मुझे रेखा जी के साथ कुछ फिल्मों में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।"

गुलशन ग्रोवर से संजय के बारे में पूछती हैं रेखा

गुलशन ग्रोवर ने रेखा से मिले सहयोग के बारे में बताते हुए कहा, "करियर की शुरुआत से मुझे उनका जबर्दस्त सहयोग, मदद और प्रोत्साहन प्राप्त हुआ है।" बकौल गुलशन, "जब कभी मैं उनसे मिलता हूं तो वे पूछती हैं मेरा फेवरेट संजय कैसा है।" बता दें कि संजय गुलशन ग्रोवर के बेटे का नाम है।

'रेखा अगर हॉलीवुड में होतीं तो…'

गुलशन ग्रोवर ने इस बातचीत में यह भी बताया कि रेखा उनके अलग-अलग लुक्स के लिए हाथ से स्केच बनाती थीं और सलाह देती थीं कि उन्हें वे अपनी फिल्मों में इस्तेमाल करने चाहिए। गुलशन ने बातचीत में रेखा की बॉलीवुड जर्नी के बारे में बताया और कहा, "मुझे लगता है कि रेखा जी जैसी कंप्लीट एक्टर करियर की इस स्टेज में और भी बहुत कुछ डिजर्व करती है। अगर वे हॉलीवुड में होतीं तो वहां उन्हें डेडीकेट करते हुए हैरिसन फोर्ड, हेलन मिरेन या सिल्वेस्टर स्टेलोन की तरह वेब सीरीज बन गई होती।"

रेखा-गुलशन ग्रोवर की फ़िल्में

रेखा और गुलशन ग्रोवर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। इनमें अक्षय कुमार स्टारर 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', राज बब्बर स्टारर 'अगर तुम ना होते', मल्टीस्टारर 'लज्जा', जीतेन्द्र स्टारर 'मेरा पति सिर्फ मेरा है' और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर 'जाल' शामिल हैं। चर्चा है कि ऋतिक रोशन स्टार 'कृष 4; में भी रेखा और गुलशन ग्रोवर दिख सकते हैं।

और पढ़ें…

कभी ऐसी दिखती थीं रेखा, जानिए कैसे खुद को बनाया खूबसूरती की मल्लिका

PREV

Recommended Stories

28 साल पुरानी बॉर्डर की स्टार कास्ट फीस, सनी देओल या अक्षय खन्ना किसे मिली ज्यादा रकम
Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का फूला दम, पहले सोमवार की महज इतनी कमाई