Kareena Kapoor Khan की पू अवतार में वापसी, फैंस ने किए ज़बरदस्त कॉमेंट

Published : Oct 10, 2023, 04:38 PM IST
Kareena Kapoor Khan

सार

goibibo के एक नए ऐड में वह अपने कैरेक्टर पू की तरह, अपनी दो दोस्तों के साथ चलती हुई दिखाई दे रहीं हैं। वह एक के बाद एक होटल के कमरे की एग्जामिन करती हैं, इसके बाद उस रूम को रेटिंग देती है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kareena Kapoor Khan returns in Poo avatar । करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor khan ) को कभी खुशी कभी गम ( Kabhi Khushi Kabhie Gham ) में पू के किरदार के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। एक्ट्रेस को अब एक नए ऐड में उसी अंदाज़ में दिखाया गया है । वे अपने फेमस कैरेक्टर पू को बेबो के रूप में परफॉर्म करती दिख रही हैं। बता दें कि करीना कपूर का निक नेम बेबो है।

Goibibo के एक नए ऐड में करीना कपूर खान का ज़बरदस्त लुक

goibibo के एक नए ऐड में वह अपने कैरेक्टर पू की तरह, अपनी दो दोस्तों के साथ चलती हुई दिखाई दे रहीं हैं। वह एक के बाद एक होटल के कमरे की एग्जामिन करती हैं, इसके बाद उस रूम को रेटिंग देती है।

होटल के ऐड में करीना कपूर ने दिखाया पू वाला अंदाज़

ऐड में करीना को ऑरेंज ब्लेज़र और ब्लू डेनिम में एक होटल के कमरे से गुजरते हुए दिखाया गया है, जिसे वे 2 रेटिंग देती हैं। इसके बाद वह आगे बढ़ती हैं, रूम से बुरी स्मैल आ रही होती है। वे इसे 'माइनस' मार्किंग देती है । वह एक और कमरे की जांच करती है और बेरुखी से कहती है, “never mind”। वह अपने दोस्तों से पूछती है कि क्या उन्हें इसके बजट में कोई बेहतर ऑप्शन मिला है। इसके बाद उनके दोनों सपोर्टस कही हैं, "बेबो, goibibo जाना चाहती हो"। इसके बाद वह एक शानदार कमरे को देखती हैं, जिसे पूरे नंबर देती हैं।

 

 



करीना के नए ऐड पर फैन्स का रिएक्शन

करीना के फैन्स ने भी उनके इस अंदाज पर रिएक्ट किया है। एक फैन ने लिखा, ''ये कौन है जिसने मुझे बुकिंग नहीं कराई। एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''सब ठीक है, लेकिन हमें लगता है कि करीना को सिर्फ इस बात से इनकार करके पू एंड गीत से अब छुटकारा पाना चाहिए अब स्टीरियोटाइपिंग की बात है, वह उससे कहीं आगे निकल चुकी हैं। कई अन्य यूजर ने इस ऐड की जमकर तारीफ की है। इंस्टाग्राम यूजर्स ने कहा, "शानदार मार्केटिंग"।

PREV

Recommended Stories

Border 2 Teaser लॉन्च में सनी देओल की ग्रैंड एंट्री, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस में रोने लगे सनी देओल, देखें इमोशनल VIDEO