
एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल (Animal) का नया पोस्टर सामने आया है। रिवील हुए मूवी एनिमल के न्यू पोस्टर में रश्मिका-रणबीर लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं। एनिमल के न्यू पोस्टर रिवील के साथ मेकर्स ने बताया कि रणबीर की मूवी का पहला गाना 11 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। हालांकि, एनिमल के न्यू पोस्टर में कमी देख को देख फैन्स भड़क गए है और लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। आपको बता दें कि संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
पहली बार साथ में रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना
डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। मूवी एनिमल का जो पोस्टर सामने आया है उसमें रणबीर-रश्मिका रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर के साथ फिल्म के पहले गाने की अनाउंसमेंट की गई है। गाना हुआ मैं.. 11 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। पोस्टर पर फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं और इनमें से कुछ अपनी नाराजगी भी जता रहे हैं। दरअसल, पोस्टर पर रणबीर का नाम लिखा है लेकिन रश्मिका का नहीं और इसी बात से फैन्स खफा है। एक ने मजे लेते हुए लिखा- कहीं फ्लेन क्रैश ना हो जाए। एक अन्य ने लिखा- इस पोस्टर को देखकर आलिया भट्ट और विजय देवरकोंडा बैचेन होंगे। एक ने पूछा- अरे ये क्या कर रहे हो। एक बोला- रणबीर किसी को नहीं छोड़ता है। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
1 दिसंबर को रिलीज होगी Animal
रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल इसी साल 1 दिसंबर को रिलीज होगी। पहले ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के साथ क्लैश से बचने के लिए फिल्म एनिमल की रिलीज को आगे बढ़ा दिया। संदीप वांगा रेड्डी फिल्म एनिमल एक डार्क और डिफरेंट क्राइम-रोमांटिक ड्रामा है। फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी खास रोल करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें..
इस हीरो ने दी SRK-सलमान से ज्यादा HIT फिर भी नहीं कहलाया सुपरस्टार
बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा, 10 PHOTOS में देखें इन हीरोइनों की हालत
इतनी कमाई फिर भी SRK की जवान इन 4 मूवी से पीछे, 2 को मात देना नामुमकिन
रेखा के खिलाफ जया ने रची थी साजिश, फिर ऐसे टूटा था Big B से रिश्ता