Taapsee Pannu ने धक-धक के प्रमोशन से खुद को किया दूर, सोशल मीडिया पोस्ट भी हटाए, जानें वजह

“तापसी ने खुद को फिल्म के प्रमोशन से दूर कर लिया क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि कोई स्टूडियो उन्हें सिर्फ इसलिए बदनाम करे क्योंकि उन्होंने (डिजिटल राइट्स बेचकर) अपना इंवेस्टमेंट हासिल कर लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu ) ने अपने प्रोडक्शन की मूवी धक धक ( Dhak Dhak ) के प्रमोशन से खुद को दूर कर लिया है। ये मूवी Vaicom 18 के सहयोग से निर्मित है। वैसे इस मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड थी, इसे वह सोशल मीडिया पर जमकर प्रमोट भी कर रहीं थीं । हालांकि धक-धक की रिलीज़ (13 अक्टूबर) से कुछ ही दिन पहले, तापसी ने खुद को सभी प्रकार के प्रमोशन से खुद को दूर कर लिया है। यहां तक कि फिल्म से रिलेटेड अपने सोशल मीडिया पोस्ट भी हटा दिए हैं । कई रिपोर्टों में दावा किया गया कि यह स्टूडियो की ओर से प्रमोशन की कमी के वजह से था । हालांकि इसके पीछे कई और मुद्दे भी सामने आने की बातें कहीं जा रही हैं।

तापसी पन्नू ने  खुद को किया धक-धक के प्रमोशन से दूर

Latest Videos

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो “तापसी ने खुद को फिल्म के प्रमोशन से दूर कर लिया क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि कोई स्टूडियो उन्हें सिर्फ इसलिए बदनाम करें, क्योंकि उन्होंने (डिजिटल राइट्स बेचकर) अपना इंवेस्टमेंट हासिल कर लिया है। तापसी एक फिल्म मेकर के रूप में, इसकी पैकेजिंग और रिलीज करने में अपनी भूमिका फिक्स करना चाहती थीं। हालांकि इस प्रोसेस में वह इस बात से बेहद आहत हैं कि कुछ पेमेंट बेस्ड एंप्लाई उनकी फिल्म के लिए तमाम मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं । क्योंकि इसमें उनका कोई इमोशनल इंवेस्टमेंट नहीं है । वह नहीं चाहती थी कि लोग इसे अपनी सुविधाजनक तरीके से इस्तेमाल किया जाए और फिर जरूरत पड़ने पर बुलडोजर चलाया जाए ।

Viacom 18 ने प्रमोशन में नहीं दिखाई दिलचस्पी

9 अक्टूबर को, धक धक का ट्रेलर हुआ है। इसमें रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा, फातिमा सना शेख और संजना सांघी भी अहम रोल में हैं। इसकी रिलीज़ के महज़ चार दिन बचे हैं। सूत्रों का कहना है कि Viacom 18 ने फिल्म के प्रमोशन के लिए कुछ नहीं किया, बल्कि तापसी की सलाह को भी स्टूडियो ने पूरी तरह से इग्नोर कर दिया ।


 

सूत्रों के मुताबिक Viacom 18 एक्ट्रेस से कहते आ रहे हैं कि यह सिर्फ एक टोकन रिलीज है, ये एक ओटीटी रिलीज़ मूवी है। सभी इसे ओटीटी पर देखने जाएंगे । इसलिए इसके थिएटर की रिलीज़ के बारे में चिंता बहुत ज्यादा फिक्र नहीं करनी चाहिए।

तापसी को अपनी मेहनत पर भरोसा

वहीं फिल्म की रिलीज़ को लेकर तापसी पन्नू ने कहा, ''मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकती। मैं बस फिल्म का इंतजार कर रहा हूं और दर्शक हमारी कड़ी मेहनत और मूवी को लेकर एक्साइटमेंट को देखेंगे।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts