हमेशा अलर्ट रहने वाला बॉलीवुड एक्टर हो गया बैंक फ्रॉड का शिकार, कहीं आप ने भी तो नहीं की ये गलती

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी ( Aftab Shivdasani ) साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं। एक टेक्स्ट मैसेज की लिंक पर क्लिक करने के बाद एक्टर के अकाउंट से 1.50 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं।

Rupesh Sahu | Published : Oct 10, 2023 12:19 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी ( Aftab Shivdasani ) KYC धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। एक्टर ने इसको लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है । पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं। एक टेक्स्ट मैसेज मिलने के बाद एक्टर के अकाउंट से 1.50 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। आफताब शिवदासानी ने मस्त, मस्ती और हंगामा समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है ।

मैसेज की लिंक पर क्लिक करते ही निकल गए पैसे

Latest Videos

आफताब शिवदासानी एक प्रायवेट बैंक के कस्टमर हैं। उनके पास बैंक के नाम से एक मैसेज केवाईसी अपडेट करने के लिए आया था। एक्टर ने मैसेज की दी गई लिंक पर क्लिक किया था । इसके बाद उनके नुकसान हुआ, जिसमें उनसे एक प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंक से जुड़े अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) विवरण अपडेट करने के लिए कहा गया था। वैसे तो आफताब अलर्ट रहते हैं, लेकिन बैंक अकाउंट सस्पेंड का मैसेज देखकर वो परेशानी से बचने के लिए ये गलती कर बैठे।

KYC अपडेट करने पर हुई धोखाधड़ी

बांद्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक घटना रविवार को हुई और इसकी शिकायत अगले दिन दर्ज कराई गई थी । "एक्टर को एक अन्नोन नंबर से एक मैसेज मिला था । इसमें उन्हें बैंक से जुड़े अपने केवाईसी डिटेल को अपडेट करने का इंस्ट्रक्शन दिया गया था, उन्हें ये भी कहा गया था कि उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा। शिवदासानी ने मैसेज में दी गई लिंक पर क्लिक किया, इसके बाद निर्देशों का पालन किया था । इसके बाद उन्हें एक मैसेज मिला कि उनके अकाउंट से ₹1,49,999 डेबिट कर लिए गए हैं ।

आफताब शिवदासानी ने दर्ज कराई शिकायत

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आफताब ने सोमवार को बैंक मैनेजर से कॉन्टेक्ट किया है। इसके बाद फ्रॉड की जानकारी मिलने के बाद एक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, आगे की जांच की जा रही है।

आयशा श्रॉफ और अन्नू कपूर के साथ हो चुका बैंक फ्रॉड

हाल ही में जैकी श्रॉफ की पत्नी और टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने 58 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। इससे पहले बीते साल, बैंक केवाईसी डिटेल अपडेट करने के बाद एक्टर अन्नू कपूर से 4.36 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। इसके बाद एक आरोपी को अरेस्ट किया गया था ।

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें