Sitaare Zameen Par v/s Maa: आमिर खान का जलवा कायम, कमाई को तरसी काजोल की मूवी

Published : Jul 10, 2025, 10:42 AM IST
sitaare zameen par and  maa box office collection

सार

Sitaare Zameen Par-Maa Collection: आमिर खान की सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है। काजोल की फिल्म मां को अब कमाई करना मुश्किल हो रहा है। वहीं, शुक्रवार को 3 फिल्में रिलीज हो रही, इससे भी इन मूवीज की कमाई पर असर पड़ेगा। 

Sitaare Zameen Par-Maa Collection: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। फिल्म को लोग अभी भी लोग देखना पसंद कर रहे हैं। बता दें कि मूवी की रिलीज को 20 दिन पूरे हो गए हैं। इसी बीच फिल्म की कमाई का 20वें दिन का आंकड़ा भी सामने आया है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 20वें दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, बात काजोल की फिल्म मां की करें तो इसकी रिलीज को 13 दिन हो गए हैं और अब फिल्म की हालात बहुत ज्यादा खस्ता नजर आ रही है। फिल्म की कमाई अब करोड़ों से लाखों में सिमट गई है। फिल्म ने 13वें दिन 56 लाख रुपए का कलेक्शन किया।

फिल्म सितारे जमीन पर का कलेक्शन

आमिर खान और जेनेलिया डीसूजा की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 10.7 करोड़ का कलेक्शन किया था। मूवी ने दूसरे दिन दोगुनी कमाई करते हुए 20.2 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, तीसरे दिन तो आमिर की फिल्म ने तगड़ा हाथ मारते हुए 27.25 करोड़ का कारोबार किया था। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 88.9 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे वीकेंड फिल्म की कमाई 46.5 करोड़ रही थी। फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे सोमवार यानी 18वें दिन 1.35 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, 19वें दिन 1.95 करोड़ कमाए तो 20वें दिन फिल्म का कलेक्शन 1.25 करोड़ रहा। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 153.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 235.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना हैं।

काजोल की फिल्म मां का बॉक्स ऑफिस पर हाल

बात काजोल की फिल्म मां की करें तो इसकी हालत बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा खस्ता है। फिल्म की कमाई देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे अब दर्शक नहीं मिल रहे हैं। 27 जून को रिलीज हुई फिल्म मां ने पहले दिन 4.65 करोड़ से ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 6 करोड़ का कारोबार किया था। तीसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़ी और इसने 7 करोड़ कमाए। इसके बाद फिल्म मां की कमाई का ग्राफ लगातार गिरता चला गया। पहले वीकेंड फिल्म ने 26.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म ने अपनी रिलीज के 13वें दिन 56 लाख रुपए की कमाई। फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 33.79 करोड़ हो गया है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

सनी देओल की Border 2 के साथ मिलने वाले हैं 2 बड़े सरप्राइज, जमकर मचेगा गदर
Border 2 तो झांकी है, 2026 में सनी देओल की अभी ये 6 फ़िल्में आनी बाकी हैं