
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी। लेकिन इसकी OTT स्ट्रीमिंग को लेकर अभी से कयास लग रहे हैं। खास बात यह है कि खुद आमिर इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ले जाना ही नहीं चाहते हैं। यही वजह है कि वे इन प्लेटफॉर्म्स की ओर से आ रहे ऑफर लगातार ठुकरा रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें एक OTT प्लेटफॉर्म की ओर से तकरीबन 120 करोड़ रुपए की डील ऑफर ऑफर हुई थी। लेकिन इतनी मोटी रकम लेने से भी आमिर ने झटके में इनकार कर दिया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान को उनकी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के लिए अमेजन प्राइम वीडियो ने 120 करोड़ रुपए ऑफर किए थे। वे थिएटर्स में रन के तुरंत बाद फिल्म को स्ट्रीम करना चाहते थे। लेकिन आमिर ने ऑफर ठुकरा दिया। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के हवाले से रिपोर्ट्स में लिखा है कि आमिर अपनी फिल्म को OTT पर नहीं ले जाना चाहते। ऐसा कर वे यह आकलन लगाना चाहते हैं कि क्या किसी फिल्म को थिएटर में रिलीज के 8 हफ्ते बाद OTT पर ना ले जाकर ऑडियंस को सिनेमाघरों में लौटने के लिए प्रेरित किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स में यह भी लिखा है कि आमिर खान अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को OTT प्लेटफॉर्म पर ना ले जाकर सीधे यूट्यूब चैनल पर रिलीज करेंगे। इसमें भी ट्विस्ट यह है कि दर्शक इसे यहां मुफ्त में नहीं देख पाएंगे, बल्कि इसके लिए उन्हें एक फिक्स रकम का भुगतान करना होगा। हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज के कितने दिन बाद यूट्यूब पर आएगी। लेकिन अगर आमिर अमेजन प्राइम वीडियो को इसके डिजिटल राइट्स बेच देते तो निश्चित ही यह थिएट्रिकल रिलीज के 8 हफ्ते बाद वहां उपलब्ध होती।
रिपोर्ट्स की मानें तो आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी 'सितारे ज़मीन पर' का निर्माण लगभग 80 करोड़ रुपए में हुआ है। यानी अगर आमिर अमेजन प्राइम से 120 करोड़ रुपए ले लेते तो वे रिलीज से पहले ही 40 करोड़ रुपए के फायदे में होते। फिल्म में आमिर के अलावा जेनेलिया डिसूजा और न्यूकमर्स आस्था दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर भी नज़र आएंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।