IPL ख़त्म होते ही आमिर खान मचाएंगे धूम, उससे पहले ये 7 फ़िल्में लाएंगी BO पर बूम!

आमिर खान 'सितारे ज़मीन पर' से वापसी कर रहे हैं! फिल्म IPL 2025 के बाद, 30 मई को रिलीज हो सकती है। जानिए और कौन सी बड़ी फिल्में 2025 में रिलीज होने वाली हैं!
Gagan Gurjar | Published : Mar 26, 2025 1:32 PM
110

तीन साल हो गए, जब आमिर खान की बतौर लीड हीरो पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर क्या हुई, आमिर के फैन्स उन्हें हीरो के रूप में देखने को तरस गए। वे इंतज़ार कर रहे हैं कि उनका चहेता सुपरस्टार कब बॉक्स ऑफस पर वापसी करेगा? लेकिन ऐसा लगता है कि यह इंतज़ार अब ख़त्म होने वाला है। जी हां, आमिर खान लीड एक्टर के तौर पर बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रहे हैं। उनकी अगली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की रिलीज को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है, जो उनके फैन्स के इंतज़ार को एक्साइटमेंट में बदल देगी।

210

कब रिलीज होगी आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर'?

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की माने तो आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' IPL 2025 पूरा होते ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। IPL के ताजा सीजन का ग्रैंड फिलाने 25 मई को होगा। इसके ठीक 5 दिन बाद 30 मई को 'सितारे ज़मीन पर' रिलीज हो सकती है। रिपोर्ट में ट्रेड सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पहले इस फिल्म के जून में रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि 30 मई की तारीख इसके लिए बेहतर रहेगी। बता दें कि आमिर खान और जेनेलिया देशमुख स्टारर 'सितारे ज़मीन' पर का निर्देशन एस. प्रसन्ना ने किया है।

310

'सितारे ज़मीन पर' से पहले आ रहीं एक से बढ़ कर एक बड़ी फ़िल्में...

2025 की बड़ी फिल्मों की रिलीज का सिलसिला 30 मार्च से शुरू हो जाएगा। डायरेक्टर ए. आर. मुरुगडॉस की सलमान खान, रश्मिका मंदाना और सत्यराज स्टारर 'सिकंदर' 30 मार्च को रिलीज होगी, जिससे काफी उमीदें जताई जा रही हैं।

410

10 अप्रैल से दहाड़ेगा 'जाट'

साउथ इंडियन डायरेक्टर गोपीचंद मिलिनेनी की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और रेजिना कैसेंद्रा जैसे कलाकार नज़र आएंगे।

510

11 अप्रैल को फुले रिलीज होगी

अनंत महादेवन के निर्देशन में बनी 'फुले' 11 अप्रैल को रिलीज होगी, जिसमें प्रतीक गांधी एलेक्स ओ नील और दर्शील सफारी की अहम् भूमिका है। यह महात्मा ज्योतिवा फुले की बायोपिक है।

610

'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को आ रही

अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी चैप्टर 2 : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ लियांवाला बाग' 18 अप्रैल को रिलीज हो रही है। यह लॉयर और इंडियन नेशनल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सी. चन्द्रशेखर नायर की बायोपिक।फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।

710

25 अप्रैल को इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' होगी रिलीज

हाल ही में एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अनाउंस किया कि इमरान हाशमी स्टारर 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर तेजस विजय देओसकर हैं।

810

अजय देवगन की 'रेड 2' 1 मई को आएगी

अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' एक मई को रिलीज होगी। राजकुमार गुप्ता निर्देशित इस फिल्म में रितेश देशमुख बतौर विलेन नज़र आएंगे।

910

राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ़' पोस्टपोन!

राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ़' पहले 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' से क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने इसे 9 मई को रिलीज करने का फैसला लिया है। आधिकारिक ऐलान होना बाक़ी है।

1010

23 मई को टॉप क्रूज की फिल्म दस्तक दे रही

23 मई को टॉम क्रूज स्टारर 'मिशन इम्पॉसिबल : द फाइनल रैकनिंग' रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos